Uttar Pradesh

Prayagraj:- 36th edition of Indira Marathon completed, Meveliabba and Neelima were the winners – News18 हिंदी



प्रयागराज:- इंदिरा मैराथन का 36वा संस्करण सुबह 6 बजे आनंद भवन( नेहरू परिवार का पैतृक घर) से शुरू हुआ,जिसका शुभांरभ खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिन पर होने वाली इंदिरा मैराथन में इस बार धावको की पैर में इलेक्ट्रॉनिक चीप लगाई गई थी.जिससे उन्हे ट्रैक किया जा सके, समय और स्पीड का सटीक पता लगाया जा सके.अलग-अलग प्रदेश से शामिल हुए प्रतिभागियो ने जब आनंद भवन से दौड़ना शुरू किया तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में 500 से अधिक धावक-धविकाओं ने भाग लिया.42.195 किमी की दौड़ में शामिल धावको की दौड़ मदनमोहन मालवीय स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई.
पुरुष वर्ग में सेना के जवानो का रहा दबदबाइंदिरा मैराथन 2021 में सेना के जवानों ने बाजी मारी. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर भारतीय सेना के जवानों ने अपना दबदबा बनाए रखा. प्रथम विजेता पुणे आर्मी के वेलियब्बा एबी चेस्ट नंबर 1202, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के अनिल सिंह चेस्ट नंबर1271 और तीसरे स्थान पर हिमालयर प्रदेश आर्मी से हेतराम चेस्ट नंबर 1204 रहे.
नीलिमा ने महिला वर्ग मारी बाजी36 वी इंदिरा मैराथन में नासिक के मिलिट्री स्कूल मे ट्रेनिग ले रहीं नीलिमा भरत ठाकुर प्रथम आई.नीलिमा ने पहली बार मैराथन में भाग लिया था.दूसरे स्थान पर महराष्ट्र की आरती पटेल, तृतीय स्थान पर मिर्जापुर की तापसी सिंह रही.तापसी सिंह ने भी पहली बार अपनी किस्मत आजमाई और जीत हासिल की.

विजेताओ को मिलेगी अलग-अलग धनराशिइंदिरा मैराथन के विजेताओं महिला और पुरुष वर्ग को दो-दो लाख रुपये दिए गए.दूसरे स्थान पर आने वालों को एक-एक लाख और तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 75-75 हजार रुपये दिए गए. साथ ही क्रमश 11 खिलाड़ियों को 10-10 हजार का सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.
( रिपोर्ट- प्राची शर्मा)

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top