Uttar Pradesh

Shani Dev: इन राशियों पर बनी रहती है न्याय के देवता की दृष्टि, जानें शनिदेव की प्रिय राशियां



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्म का देवता बताया गया है. कहा जाता है शनिदेव की यदि जातक पर कृपा हो जाती है तो शनिदेव राजा पहले बना देते हैं और तिलक बाद में करते हैं. इतना ही नहीं, शनिदेव जातक को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. अगर जातक के कर्म अच्छे हैं तो उस पर शनिदेव की असीम कृपा बनी रहती है, और जिनके कर्म बुरे होते हैं उन्हें शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशियां ऐसी हैं जो शनिदेव को बेहद प्रिय होती हैं. इन पर शनिदेव की असीम कृपा बनी रहती है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के मुताबिक शनिदेव ऐसे देवता हैं जिनकी कृपा अगर जातक को मिल जाती है तो वो जल्द ही धनवान होने लगता है. जबकि, शनि के नाराज होने से जातक के सामने मुसीबतें ही मुसीबतें खड़ी रहती है. ऐसी स्थिति में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शनिवार को उनकी पूजा-आराधना करनी चाहिए. उनके मंत्रों का जप करना चाहिए. शनिदेव को कुछ राशियां बेहद प्रिय मानी जाती है जिसमें तुला, मकर और कुंभ राशि शामिल है.

कुंभ राशि

शनिदेव को कुंभ राशि बहुत प्रिय है. इस राशि पर शनि की शुभ दृष्टि रहती है. साथ ही, इस राशि के जातकों को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. शनिदेव की असीम कृपा से कुंभ राशि वाले जातकों को धन लाभ मिलता है.

मकर राशि

मकर राशि भी शनिदेव की प्रिय राशियों में से एक है. ज्योतिष के मुताबिक इस राशि में शनिदेव के अशुभ प्रभाव नहीं पड़ते हैं. शायद यही वजह है कि इस राशि के स्वामी शनिदेव जब शनि कुंडली में शुभ स्थान पर होते हैं तो मकर राशि के जातकों को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.

तुला राशि

शनिदेव की प्रिय राशियों में तुला राशि भी है. ज्योतिष शास्त्र में तुला राशि को शनि ग्रह का उच्च राशि भी कहा जाता है. ऐसी स्थिति में तुला राशि के जातकों पर शनिदेव की असीम कृपा बनी रहती है. तुला राशि के जातकों के जीवन में अगर कठिनाइयां आती हैं तो उन्हें लंबे समय तक इससे जूझना नहीं पड़ता है.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Shanidev, Up news in hindi, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 08:34 IST



Source link

You Missed

Fiscal Deficit for April-October Hits Rs 8.25 lakh Crore, Widens to 52.6% of FY26 Target
Top StoriesNov 28, 2025

अप्रैल-सितंबर के दौरान वित्तीय घाटा 8.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो FY26 के लक्ष्य का 52.6% हो गया है।

नई दिल्ली: भारत का अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान आर्थिक घाटा 8.25 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया है,…

Delhi inflation rate lower than other metros: Government report
Top StoriesNov 28, 2025

दिल्ली में अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में कम प्रति की दर: सरकारी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में 2024-25 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक आईडब्ल्यू) के आधार पर, दिल्ली की मुद्रास्फीति…

Scroll to Top