Uttar Pradesh

खेल विश्वविद्यालय से पहले UP के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा, इसी साल शुरू होगा करोड़ों की लागत से बना शूटिंग रेंज



मेरठ. स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर पहचान रखने वाले वेस्ट यूपी के खिलाड़ियों को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इसी वर्ष शूटिंग के क्षेत्र में बड़ा गिफ्ट प्लेयर्स को मिलने वाला है. मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज की बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो गई है. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का कहना है कि इसी वर्ष करोड़ों की लागत से बने शूटिंग रेंज का बड़ा तोहफा खिलाडि़यों को मिल जाएगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक हॉकी एस्ट्रो टर्फ पहले ही खिलाड़ियों को समर्पित हो चुका है और खेल विवि को लेकर भी लगातार कवायद जारी है. तकरीबन सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई होगी. इस ख़बर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी और कोच की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. सभी एक सुर में सीएम योगी के कदम की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं.

खेल विवि का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगा. आईआईटी रुड़की के इंजीनियर्स ने भी अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. खिलाड़ियों का कहना है कि मेरठ व आसपास के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. खेल विवि बनने से खेल के स्तर के साथ ही खेल का एकेडमिक स्तर भी सुधरेगा, जिससे खेल में अच्छे शोध भी हो सकेंगे. इससे यकीनन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन होगा. महत्वपूर्ण डिग्रियां भी खेल विश्वविद्यालय से मिलेंगी. जो मील का पत्थर साबित होगा.

मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए खेल विवि को जल्द से जल्द बनना लाभकारी होगा. इससे खेल के क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे और विश्वविद्यालय से खेल के क्षेत्र में करियर की नई शाखाओं में भी बढ़ने के लिए युवाओं को मदद मिलेगी. वाकई मेरठवासियों को मिलने वाला सात सौ करोड़ का ये तोहफा खास है. ऐसे में कह सकते हैं मेरठ अब खिलाड़ियों के लिए वरदान बन चुका है.
.Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 23:29 IST



Source link

You Missed

Youth mortality rates rise despite global life expectancy recovery, study finds
HealthOct 16, 2025

युवा मृत्यु दर बढ़ती है, वैश्विक जीवन प्रत्याशा में सुधार के बावजूद, एक अध्ययन पाता है

जीवन प्रत्याशा फिर से पूर्व महामारी के स्तर पर पहुंच गई है: वैश्विक स्वास्थ्य शोध के अनुसार, लेकिन…

Congress starts announcing Bihar poll candidates amid seat-sharing deadlock
Top StoriesOct 16, 2025

कांग्रेस ने बिहार चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा शुरू की बैठते ही सीट शेयरिंग में गतिरोध

कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार की रात को एकतरफा तरीके…

Scroll to Top