Ashes-2023, David Warner Retirement News : इंग्लैंड की मेजबानी में फिलहाल एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का करियर अंतिम पड़ाव पर है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उस खिलाड़ी ने पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो ये उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हो सकता है.
‘आखिरी मैच हो सकता है…’जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं. पूर्व महान पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि डेविड वॉर्नर का (टेस्ट) करियर ‘समाप्ति की ओर’ बढ़ रहा है और इस ओपनर ने अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो यह उनका आखिरी मैच हो सकता है. वॉर्नर ओवल में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में केवल 24 रन ही बना पाए थे.
एशेज सीरीज में केवल 25 का औसत
वॉर्नर ने एशेज सीरीज की 9 पारियों में 25.00 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (66) लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान बनाया था. मैक्ग्रा ने ‘एसईएनक्यू ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘वॉर्नर थोड़े दबाव में हैं. वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. ईमानदारी से कहूं तो उनका करियर समाप्ति की ओर अग्रसर है. मुझे पता है कि उन्होंने इस सेशन के आखिर तक खेलने की इच्छा जाहिर की है लेकिन वह दबाव में है. उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है. दूसरी पारी में अगर उसने बड़ी पारी नहीं खेली तो वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेगा.’
पहले ही दिया था संकेत
पिछली 25 पारियों में महज एक शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर ने कई बार संकेत दिया है कि वह इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संन्यास लेना चाहते हैं. वॉर्नर ने इस मैच से पहले तक 108 टेस्ट मैचों में 8403 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 25 शतक और 25 अर्धशतक ठोके हैं.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

