Uttar Pradesh

Gorakhpur Traffic Update: मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, कल इन रूट्स पर नहीं चलेंगी गाड़ियां



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में शनिवार को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यस्था में भी बदलाव किया गया है. शनिवार सुबह 8 बजे से कई रूट्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा, जबकि कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया जाएगा. ट्रैफिक रूट्स को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

गोरखपुर में डायवर्जन को लेकर एसपी ट्रैफिक श्याम देव सिंह बिंद ने बताया कि सुबह आठ बजे से जुलूस के समाप्त होने तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा. भारी वाहनों को शहर में आने से रोका जाएगा. वहीं कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से तय समय के दौरान निर्धारित या वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है.

यह रूट रहेंगे ब्लॉकबक्सीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार की गाड़ियां रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा. घोष कंपनी से नखास तक और घोष कंपनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के गाड़ियों का आना बंद रहेगा. अहलादपुर तिराहा से घंटाघर तक, नॉरमल टैक्सी स्टैंड से पांडे हाता घंटाघर तक, नॉर्मल से बरअफखाना हासूपुर तक, हुमायूंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर बक्सीपुर घंटाघर, अग्रेशन तिराहा से बक्सीपुर चौराहा, विजय चौक से अलीनगर चरन लाल चौक, खूनीपुर शाहबाजगंज से बक्शीपुर, घसिकटरा मिर्जापुर, लाल दिग्गी से बक्शीपुर, गीता प्रेस रेती चौक फल मंडी चौराहे से राजघाट पुल तक, जटाशंकर तिराहा से अलीनगर मदीना मस्जिद चौराहे से शाहमारुफ तक इन सभी रूटों पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबधित रहेगी रहेंगे.

बसों के लिए रहेगा यह रूटकुछ ऐसी गाड़ियां रहेंगी जिन्हें आने-जाने की इजाजत रहेगी जैसे रोडवेज और एंबुलेंस. इसके अलावा सभी प्रकार के राजकीय वाहन और प्राइवेट गाड़ियां पीएस चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चार फाटक, ओवरब्रिज कौवा बाग बाईपास से पादरी बाजार चौकी, फातिमा अस्पताल खजांची चौराहे की तरफ जाएंगे. भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौकी होकर परिंदा सनौली की तरफ जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर के तरफ आने वाली सभी गाड़ियों को रोका जाएगा. ये गाड़ियां को बरगदवा तिराहे से फटलाइजर, झूंगिया, खजांची चौराहा से फातिमा अस्पताल पादरी बाजार चौकी चौराहा बाईपास से चार फाटक ओवरब्रिज मोतीपुर होते हुए. देवरिया और कुशीनगर की ओर जाएंगी.

इन रूट्स का होगा डायवर्जनशहर में संतकबीर नगर की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियों को सहजनवा बाईपास जीरो पॉइंट से ही डायवर्जन किया जाएगा. यह बाघागाडा रामनगर कडजह और जंगल कौड़िया होते हुए जाएंगी. बड़हलगंज से गोरखपुर आने वाली गाड़ी बेलीपार के बाघा गाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जाएगा. यह रामनगर करजह होते हुए निकल जाएंगे. अमर उजाला तिराहे से लखनऊ की तरफ जाने वाली रोडबेज प्राइवेट बसों का डायवर्जन भी किया जाएगा. ये गाड़ियां देवरिया बाईपास से रामनगर करजह होते हुए जाएंगी. नौसड चौराहा से टीपी नगर चौराहे के तरफ सभी प्रकार की गाड़ियां रोकी जाएंगी, जो बाघा गाडा रामनगर करजह होते हुए भेजी जाएंगी.
.Tags: Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 17:08 IST



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top