Sports

BIGGEST SCARE in Asia Cup 2023 Mukesh Kumar 29 Year pacer may play for team India | Team India: एशिया कप में खेलेगा 29 साल का ये खिलाड़ी? बन सकता है टीम इंडिया का ‘ब्रह्मास्त्र’



Asia Cup-2023 : एशिया कप-2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है. इस बार वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे. भारत समेत सभी टीमों के लिए ये टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक ‘एग्जाम’ होगा. फिर टीम इंडिया अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. इस बीच एक खिलाड़ी पर सभी की नजरें हैं जो टीम इंडिया के लिए एशिया कप में ‘ब्रह्मास्त्र’ बन सकता है.
रोहित की कप्तानी में हुआ डेब्यूबारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच (IND vs WI 1st ODI) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विंडीज टीम की पारी महज 114 रन पर सिमट गई. इस बीच एक खिलाड़ी का बड़ा सपना रोहित ने पूरा कर दिया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पेसर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हैं. मुकेश ने रोहित की कप्तानी में टेस्ट और वनडे डेब्यू किया. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरेशनल मैच खेला था.
मेडन से शुरुआत, चौथे ही ओवर में विकेट
कप्तान रोहित ने मुकेश को पारी के दूसरे ओवर के लिए ही गेंद सौंपी और उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया. इस तरह वनडे करियर की शुरुआत उनके लिए मेडन ओवर से हुई. मुकेश ने अपने चौथे (पारी के 8वें) ओवर में वनडे फॉर्मेट का अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने अलिक अथानाजे (22) को अपना शिकार बनाया. अथानाजे ने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौके, 1 छक्का जड़ा. अपने पहले वनडे में मुकेश ने 5 ओवर फेंके और 22 देकर एक विकेट लिए. इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
डेब्यू टेस्ट में किए 2 शिकार
दाएं हाथ से मीडियम पेसर मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिल गया. मुकेश ने तब 2 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. 
151 विकेट और अब हुआ वनडे डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले इस गेंदबाज ने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 151 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट है. उनका इकॉनमी रेट भी 2.69 का ही है. इसके अलावा मुकेश ने 24 लिस्ट ए मैचों में 26 और 33 टी20 मुकाबलों में कुल 32 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

Modi wraps up Bihar campaign, hails high turnout as '65-volt jhatka' to opposition
Top StoriesNov 8, 2025

मोदी ने बिहार अभियान का समापन किया, उच्च मतदान को विरोधी दलों के लिए ’65-वोल्ट झटका’ के रूप में प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी विस्तृत अभियान का समापन किया, दावा…

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top