Uttar Pradesh

UP Weather Alert: पश्चिमी यूपी में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान, जबकि पूर्वी में हल्की



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने वाला है. लखनऊ मौसम केंद्र ने इसका अपडेट दे दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई और गुजरात में भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी काले बादल लगातार छाए रहने की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही थी. ऐसे में अब आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट आ गया है, जिसके मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई यानी शुक्रवार से लेकर के 30 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, शुक्रवार से मौसम में हल्का बदलाव देखा जाएगा. खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

24 घंटे में दो जिलों में हुई बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दो जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. अलीगढ़ में 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि झांसी में 8.8 मिलीमीटर. इसके अलावा शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश का.

आज के तापमान का पूर्वानुमान

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बात करें अधिकतम तापमान की तो राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.‌ वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 35 से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मथुरा और चित्रकूट में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP weather alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 07:39 IST



Source link

You Missed

India Needs Vision, Not Division
Top StoriesDec 13, 2025

India Needs Vision, Not Division

Hyderabad:Uttar Pradesh former chief minister Akhilesh Yadav on Friday said India “needs a vision and not division,” and…

Scroll to Top