Health

Eye flu treatment children may get fever due to conjunctivitis keep these things in mind | Eye Flu Treatment: आई फ्लू में बच्चों को आ सकता है बुखार, इन बातों का रखें ध्यान वरना…



Eye flu in children: बारिश-बाढ़ के बाद दिल्ली में आई फ्लू (आंखों का संक्रमण) तेजी से फैल रहा है. खासतौर पर बच्चे इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. आई फ्लू में बच्चों को बुखार भी आ सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली एम्स ने  दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
संक्रमण के बढ़ने की वजह बाढ़ और मौसम में बदलाव को बताया गया है. एम्स के डॉ. आर. पी सेंटर के अनुसार, आई फ्लू संक्रमण रोग है. संक्रमित होने पर आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है. साथ ही खुजली भी होती है. आंखों से पीले रंग का पीप आता है बच्चों को आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है. उधर, शिक्षा निदेशालय की स्कूल स्कूल न भेजें.
शाखा (स्वास्थ्य) ने भी आई फ्लू की रोकथाम को लेकर एडवाइजरी जारी की है. गौरतलब है कि निजी स्कूल पहले ही अभिभावकों को परामर्श जारी कर चुके है, जिसमें संक्रमित बच्चे को स्कूल न भेजें.
हाथों को रखें साफ
बचाव के लिए हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखें.
आंखों को बार-बार न छुएं.
साफ पानी से धोएं संक्रमित व्यक्ति के तौलिये, रूमाल, कपड़े इत्यादि से अपनी आंखें न पोंछे.
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं
आई फ्लू के दौरान पानी में न तैरें.
बिना सलाह दवा न डालें
बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में कोई दवा न डालें.
आंखों की सफाई के लिए साफ कपड़े या टिश्यू पेपर प्रयोग करें.
आंखों को बार-बार न छुएं और खुजली होने पर मसले नहीं.
काला चश्मा लगाकर रखें.
कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top