नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने बहुत ही कम समय में खुद को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. टेस्ट हो या फिर सीमित ओवर क्रिकेट राहुल सभी में हिट साबित हो रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ इस बल्लेबाज की जोड़ी खूब रन बटोर रही है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए केएल राहुल एक बड़े विलेन साबित हुए हैं. जब से राहुल ने उस खिलाड़ी की जगह छीनी है वो टीम में वापसी को तरस गया है.
राहुल की वजह से इस खिलाड़ी का करियर खत्म!
भले ही केएल राहुल इस वक्त रोहित के साथ ओपनिंग के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हों लेकिन जब से वो टीम में आएं हैं तभी से स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. धवन को टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया गया. वो पिछले कुछ सालों से लगातार रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अब टीम की प्लेइंग 11 से तो क्या बल्कि 15 खिलाड़ियों की टीम से भी इग्नोर किया जाने लगा है. यहां तक की श्रीलंका के खिलाफ और आईपीएल में भी तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को कोई फायदा नहीं हुआ.
रोहित के साथ बनी राहुल की जोड़ी
इस वक्त रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की नहीं बल्कि केएल राहुल की जोड़ी काफी हिट हो रही. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टी20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड सीरीज, सभी में ये दोनों बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित और राहुल के बीच पिच पर तालनेल भी काफी अच्छा रहता है और ये बल्लेबाज एक दूसरे के खेल को समझते भी हैं. लेकिन कुछ महीनों पहले ऐसा ही तालमेल रोहित और धवन के बीच भी हुआ करता था, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि टेस्ट के बाद अब टी20 में भी धवन की वापसी काफी मुश्किल है.
टी20 वर्ल्ड कप से भी थे बाहर
शिखर धवन का बल्ला हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में जमकर बोला है, लेकिन इस घातक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. जबकि सेलेक्टर्स का कहना है कि धवन उनकी टीम का अहम हिस्सा है तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ मौका न देना बड़े सवाल खड़ा करता है. अब रोहित कप्तान बन गए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने पुराने साथी को फिर से टीम में लाते हैं या नहीं.
आईपीएल में भी किया था कमाल
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने IPL 2021 में ढेरों रन बनाए हैं उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, वो बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. हर गेंदबाज को खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. किसी समय धवन टीम इंडिया के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन धीरे-धीरे वो सेलेक्टर्स को खटकने लगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. लेकिन धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को एकबार फिर से सेलेक्टर्स ने ठेंगा दिखाया है.

4-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
MUMBAI: A four-year-old girl has allegedly been sexually assaulted at a well-known school in Mumbai, leading to the…