Uttar Pradesh

शुक्र-बुध की युति से बना लक्ष्मी नारायण योग, इन राशि वालों को अचानक होगा धन लाभ!



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: 68 दिनों के लिए बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. बुध के इस परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस गोचर में खास बात ये है कि सिंह राशि में शुक्र पहले से विराजमान थे. बुध के भी सिंह राशि में पहुंचने से बुध-शुक्र की युति बन गई है.

शुक्र और बुध के सिंह राशि में युति करने से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को नारायण और शुक्र को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में इनकी युति से बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग को भी शुभ माना जाता है. यह धन लाभ कराने वाला योग है. हालांकि, यह योग 7 अगस्त तक ही रहेगा.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 26 जुलाई से 7 अगस्त तक शुक्र और बुध ग्रह की युति सिंह राशि में बनी रहेगी. इससे बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग का शुभ प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 4 राशियों के लिए यह योग काफी लाभदायक सिद्ध होता दिख रहा है. इन राशि के जातकों के लिए इस गोचर काल में धन आगमन के प्रबल योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें बुध ने बदली चाल, अब 68 दिनों तक सिंह राशि में रहेंगे, इन 3 राशि वालों का बदलेगा भाग्य!

ये हैं चार भाग्यशाली राशियां!

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. इस दौरान जातकों की इच्छाएं पूरी होंगी. धन की वर्षा होगी. शुक्र और बुध की युति से कार्य क्षेत्र में लगातार सफलता मिलती रहेगी.मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग अत्यंत शुभ माना जाता है. धर्म से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में बोनस मिलेगा. व्यापार के क्षेत्र में तरक्की होगी. कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह उचित समय है.तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र और बुध ग्रह के युति से करियर में सफलता के योग बन रहे हैं. बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. समाज में सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का साथ मिलेगा.वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को इस गोचर काल के दौरान विदेश जाने का मौका मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. व्यापार में वृद्धि और धन लाभ की प्रबल संभावना है. दाम्पत्य जीवन में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 18:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा में अलर्ट! इन पर्यटकों पर रखी जा रही खास नजर, होटल मालिकों को पुलिस का सख्त निर्देश।

आगरा में सुरक्षा बढ़ाई गई, होटल और गेस्ट हाउस मालिकों को निर्देश आगरा में हाल ही में दिल्ली…

Two more doctors picked up in UP by probe agencies, taken to Delhi for questioning
Top StoriesNov 13, 2025

उत्तर प्रदेश में जांच एजेंसियों ने दो और डॉक्टरों को पकड़ा, दिल्ली में पूछताछ के लिए ले जाए गए

उत्तर प्रदेश में एक संदिग्ध आतंकवादी नेटवर्क पर अपनी क्रैकडाउन को तेज करते हुए, राज्य पुलिस की एंटी-टेररिस्ट…

Scroll to Top