Sports

Suryakumar Yadav Ishan Kishan Sanju Samson battle for spot in middle order world cup ticket | इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट,एक तो विराट का चहेता!



India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs WI ODI) का आगाज आज यानी 27 जुलाई से होना है. ये सीरीज 3 खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि इन तीन में से किसी एक को ही आगामी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेलने का मौका मिलेगा. 
भारत की मेजबानी में होना है वर्ल्ड कपइस साल 5 अक्टूबर से भारतीय टीम अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. ये पक्का है कि धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. इस बीच 3 खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज जैसे एक परीक्षा की तरह है. इन सितारों के लिए वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अपना दावा पेश करने का उनके पास सही मौका है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी खेलना है जो वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
मिडिल ऑर्डर एक पहेली
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन से खिलाड़ी उतरेंगे, ये एक पहेली की तरह है. दरअसल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह को पक्की करने के लिए मजबूती से दावा पेश कर रहे हैं. संजू ने अपने छोटे से वनडे करियर में 66 का औसत बनाया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 50 ओवर के फॉर्मेट में संघर्ष किया है, जो उनके टी20 कमाल के बिल्कुल विपरीत है.
ईशान किशन भी जुटे
इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी जगह पक्की करने की दौड़ में हैं. आमतौर पर इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज को नीचे खिसकाना होगा. हालांकि, भारत में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी को देखते हुए किशन उस अंतर को पाट सकते हैं और बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ एक विकल्प पेश कर सकते हैं. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से ही टेस्ट डेब्यू किया. वह वनडे में एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 14 मैचों में 510 रन बनाए हैं. वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 106.02 और औसत 42.50 का है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top