Uttar Pradesh

इस मंदिर में हनुमान जी ने दिखाया चमत्कार, नीम करोली बाबा भी कर चुके हैं भगवान के दर्शन



शानू कुमार/बरेली. बरेली में बड़ा बाग का हनुमान मंदिर हर जगह मशहूर है. यह मंदिर प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर का प्रांगण काफी सुंदर बना हुआ है और मेहंदीपुर धाम की तरह इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने भगवान श्री राम और माता सीता का मंदिर बना हुआ है. भगवान श्रीराम की आरती के बाद हनुमान जी की आरती होती है. मान्यता है कि इस मंदिर में हनुमान जी वास है. नीम करोली बाबा भी यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं.

यूपी के बरेली में हार्टमैन के पास बड़ा बाग का हनुमान मंदिर है. इस मंदिर का पूरा नाम बाबा रामदास हनुमान मंदिर है. मंदिर में रोजाना सैंकड़ों भक्त आते हैं और हनुमानजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. इतिहास की बात करें तो करीब 70 साल पहले मंदिर की स्थापना बाबा रामदास के आदेश पर हुई थी. इस मंदिर की स्थापना पावन पर्व रामनवमी पर हुई थी.

मंदिर में हमेशा बनी रहती है ऊर्जा और शांतिमंदिर में शुरुआत से ही बड़े-बड़े सिद्ध सन्त यहां आकर पधारते थे और यह सिलसिला आज भी है. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर में कैंची धाम के प्रख्यात सन्त बाबा नीम करौली महाराज यहां पधारते थे. इस मंदिर में ऊर्जा और शांति हमेशा बनी रहती है. मंदिर में बाबा रामदास जी महाराज ने खुद हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की थी. मान्यता है कि भगवान श्री हनुमान और बाबा रामदास महाराज का सीधा साक्षत्कार होता था. हमेशा बाबा से उनकी बात होती थी. बाबा रामदास जी महाराज ने अपनी समाधि खुद धौलपुर (राजस्थान) में ली थी.

बाबा के दर से कोई खाली नहीं गयामंदिर के पुजारी प्रदीप पाराशरी ने बताया कि मंदिर में मंगलवार-शनिवार को रोड तक भक्तों की कतारें लगती हैं. सर्दियों के नवरात्रों में मंदिर में पाठ होता है, और सावन में पिछले कुछ सालों से बदलाव हुआ है. जिसमें प्रतिदिन रूद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर इतना सच्चा है कि यहां बाबा के दर से कोई खाली नहीं गया. जिसने जो मांगा है वो उसे जरूर मिला है.

कोरोना काल में हिला था बाबा का गदादरअसल, कोरोना जैसी महामारी जब चल रही थी. तब मंदिर में भक्तों का बहुत कम आना होता था. हर रोज की तरह महंत बाबा की आरती कर रहे थे. आरती के दौरान हनुमान बाबा के बाएं ओर रखा गदा कुछ सेकंड तक हिला था और यह पूरा चमत्कार सीसीटीवी में भी कैद हो गया था. जिससे भक्त देखकर हैरान रह गए थे और भक्तों का कहना रहता है कि बाबा हमेशा इधर जरूर आते हैं.

नेता भी पहुंचते हैं बाबा के दर्शन के लिएमान्यता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बरेली में जनसम्पर्क करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आये थे. रात्रि प्रवास के बाद सबसे पहले उन्होंने बड़ा बाग हनुमान मंदिर में दर्शन कर आरती की थी और आशीर्वाद लिया था. जिसके बाद उन्होंने जनसम्पर्क किया था और लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगे थे.
.Tags: Bareilly news, Latest hindi news, Local18, Lord Hanuman, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 12:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

डॉक्टर परवेज की कितनी थी सैलरी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में किसने की उसकी पैरवी? आतंकी शाहीन के भाई का खुला राज

Last Updated:November 13, 2025, 17:09 ISTDoctor Parvez News: फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने के बाद और दिल्ली में…

Political parties hold hectic parleys to review preparations as Bihar readies for counting of votes
Top StoriesNov 13, 2025

राजनीतिक दल तेजी से बैठकें कर रहे हैं तैयारियों की समीक्षा के लिए क्योंकि बिहार वोटों की गणना के लिए तैयार हो रहा है

बिहार के न्यायप्रिय लोग, जो लोकतंत्र की जन्मभूमि है, और जो बिहार और संविधान से प्यार करने वाले…

TMC hits out at ECI after UIDAI deactivates Aadhaar numbers of 34 lakh 'deceased' in Bengal
Top StoriesNov 13, 2025

टीएमसी ने ईसीआई पर निशाना साधा है UIDAI ने बंगाल में 34 लाख ‘मृत’ लोगों के आधार नंबर डिएक्टिवेट कर दिए हैं

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, 34 लाख शहीद हुए निवासियों के आधार नंबरों को कथित तौर पर निष्क्रिय कर…

Scroll to Top