Uttar Pradesh

UP Elections 2022 Asaduddin Owaisi says in Barabanki If BJP will make NPR NRC law then another Shaheen Bagh will come up – UP Elections 2022: बाराबंकी में बोले असदुद्दीन ओवैसी



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए पूरी तैयारियों मे जुटे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कृषि कानून की तरह एपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी-NPR) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर- NRC) जैसे कानूनों पर भी कदम वापस लेने की मांग की. ओवैसी ने साथ ही चेतावनी लहजे में कहा, ‘अगर सरकार NPR और NRC कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे.’ बता दें कि एनआरसी और सीएए कानूनों के विरोध में 2019-20 में राजधानी दिल्ली स्थित शाहीन बाग में काफी लंबा विरोध प्रदर्शन चला था.
बाराबंकी की जनसभा में ओवैसी ने पीएम मोदी से CAA कानून वापस लेने की अपील करते हुए कहा, ‘मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कृषि कानूनों की तरह CAA भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है.’ इसके साथ ही ओवैसी ने कहा, ‘अगर वह एनपीआर, एनआरसी कानून बनाएंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा.’
सपा-कांग्रेस को बस मुस्लिमों के वोट से मतलबएआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान खास तौर से मुस्लिम मतदाताओं को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर मुस्लिमों का वोट की खातिर इस्तेमाल का आरोप लगाया. ओवैसी ने जनसभा में इन विपक्षी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘इनको तो वोट से मतलब है मुसलमानों से कोई मालाब नहीं, मतलब है तो बस मुसलमानों के वोट से मतलब है.’
ये भी पढ़ें- योगी ने आखिर ऐसा क्या कहा कि भड़क गए ओवैसी, बोले- हिंदुत्व फर्जी इतिहास की फैक्ट्री
बाराबंकी की जनसभा में उन्होंने कहा, ‘हमारे वोट को तो तुम हासिल कर लेते हो और न फिर हमको चैन से जीने देते. अगर मुसलमान की इज्जत होती तो इंसान की इज्जत होती. उठो जागो और आज नहीं जागोगे तो कब जागोगे. जीना और मरना तो अल्लाह के हाथ में है. ऐसे ही रद्द नहीं होगा. इस (किसान) आंदोलन में साढ़े 700 जवान शहीद हुए हैं. लखीमपुर में जो घटना हुई, गन्ने का भुगतान नहीं हुआ फसलों की पर खरीद नहीं हो रही, इसपर है किसान पंचायत कर रहे हैं. दिल्ली का आंदोलन अभी जारी है.’
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी पर पैगंबर के खिलाफ अपत्तिजनक बातें लिखने के आरोप, ओवैसी ने दर्ज कराई शिकायत

ओवैसी ने कहा, ‘हमारी मस्जिद शहीद हुई, समाजवादी पार्टी का कोई नहीं बोला, कांग्रेस का कोई नहीं बोला… क्यों बोलेगा मस्जिद तो हमारा शहीद हुआ इनको तो वोट से मतलब है मुसलमानों से कोई मालाब नहीं मतलब है तो बस मुसलमानो के वोट से मतलब है. मेरी आप सभी से गुज़ारिश है की समझिये और बार-बार बातो में मत जाइये इनके.’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Asaduddin owaisi, CAA protest, Shaheen bagh protest, UP Election 2022



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

Last Updated:September 16, 2025, 23:27 ISTKaushambi News: पति की मौत और परिवार के तिरस्कार के बाद प्रियंका सोनकर…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top