IND vs WI, 1st ODI: भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर आज होने वाले इस पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) चुनी है.
पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की Playing 11वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में वसीम जाफर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वसीम जाफर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना है. वसीम जाफर ने ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर कर दिया है. सिर्फ 23 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वसीम जाफर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना है.
मिडिल ऑर्डर से इस बड़े मैच विनर को कर दिया बाहर
वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में विराट कोहली को नंबर तीन और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में चौंकाने वाला बदलाव करते हुए सबसे बड़े मैच विनर ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वसीम जाफर ने नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या को चुना है. वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 6 की बल्लेबाजी पोजीशन पर मौका दिया है.
ऑलराउंडर्स और स्पिनर्स
वसीम जाफर ने नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है. वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों को ही शामिल किया है.
तेज गेंदबाज
वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को रखा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
MP busts interstate antelope poaching racket with Mumbai links
BHOPAL: From a religious gathering in Bhopal in 2022 to group/coalition poaching in the jungles of Madhya Pradesh from…

