Sports

These 3 Indian Players may not get chance after west indies series sanju samson Umran Malik mukesh kumar | Team India: वर्ल्ड कप से कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, विंडीज सीरीज के बाद मौका मिलना असंभव!



ODI World Cup-2023, Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 सी जीत दर्ज की. इसके बाद 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. फिर इसी साल भारत को अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. हर प्लेयर का सपना होता है कि वह अपने देश की जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप खेले, लेकिन भारत के 3 खिलाड़ियों का ये सपना अभी पूरा होता नहीं दिख रहा.
उमरान मलिकयुवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. उन्हें सीरीज में अगर प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो वह जरूर इसे भुनाने की कोशिश करेंगे लेकिन फिलहाल जो हालात हैं, उसे देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और फिटनेस की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे जसप्रीत बुमराह प्रबल दावेदार हैं. जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले 23 साल के उमरान ने अभी तक 8 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 13 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 11 विकेट लिए हैं.
मुकेश कुमार
बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी विंडीज वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. यूं तो उनकी प्लेइंग-11 में ही जगह पक्की नहीं लग रही लेकिन हाल में उन्होने टेस्ट सीरीज के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. अगर कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे तो उन्हें किसी मैच में जरूर उतारा जा सकता है. वह अगर बेहतरीन प्रदर्शन भी करते हैं तो भी उनका आगामी वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लगता है.
संजू सैमसन
कुछ फैंस को जरूर ये सुनकर निराशाजनक लग सकता है लेकिन केरल के संजू सैमसन का भी वनडे वर्ल्ड कप में खेलना संभव नहीं लग रहा है. फिलहाल ईशान किशन जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह पक्की करते दिख रहे हैं. ऋषभ पंत भी अब मैच फिट होने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं और वह भी वर्ल्ड कप के संभावितों में शामिल हैं. अगर पंत नहीं खेलते हैं तो जरूर सैमसन और ईशान के बीच तुलना हो सकती है लेकिन अभी सैमसन को पक्का दावेदार नहीं माना जा सकता. सैमसन ने अभी तक 11 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 330 रन जोड़े हैं.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top