Sports

Mithali Raj want to marry Bollywood Superstar Amir Khan Womens Cricketer on Kapil Sharma Show | 38 साल की क्रिकेटर Mithali Raj हैं सिंगल, इस बॉलीवुड सुपरस्टार से करना चाहती हैं शादी



नई दिल्ली: मिताली राज (Mithali Raj) इस वक्त वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की कप्तान हैं. वो 22 साल से इंटरनेशनल लेवल पर इस खेल से जुड़ी हैं. हाल में उन्होंने टीवी शो पर शादी के अपनी पसंद बताई है.
‘कपिल शर्मा शो’ में नजर आईं मिताली
कुछ वक्त पहले मिताली राज (Mithali Raj) ‘कपिल शर्मा शो’ (Kapil Sharma Show) में नजर आईं थीं. उनकी साथी क्रिकेटर्स हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भी बतौर मेहमान वहां मौजूद थीं.

कपिल शर्मा ने पूछा दिलचस्प सवाल
जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मिताली राज (Mithali Raj), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से पूछा कि आप क्रिकेटर्स से शादी करना चाहती हैं या किसी बॉलीवुड एक्टर्स से.
इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं मिताली
मिताली राज (Mithali Raj) राज ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया, उन्होंने कहा, मुझे बॉलीवुड से जुड़े किसी शख्स से शादी करने से ऐतराज नहीं है, जो पसंद है उसकी शादी हो गई है, मुझे तो आमिर खान पसंद है.
 

हरमनप्रीत को पसंद है रणवीर
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पसंद है, लेकिन वो आपकी वाली के साथ सेट है. ‘दरअसल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कई बार कह चुके हैं वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पसंद करते हैं, इसलिए हरमनप्रीत ने ऐसा कहा.
वेदा ने की शरारत
वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) तो पूरी तरह मस्ती के मूड में दिखीं, उन्होंने कहा, ‘आपको दीपिका पसंद है, मुझे रणवीर पसंद है, हम दोनों कर लेते हैं न सेटिंग’. वहीं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पसंद हैं.
 

क्रिकेट नहीं ये है मिताली पहला प्यार 
भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने अपने खेल से अपना और देश का नाम ऊंचा किया है. लेकिन स्पोर्ट्स उनका पहला प्यार नहीं था. मिताली राज अपने पिता की जिद पर क्रिकेटर बनीं थी. उन्हें डांस करना अच्छा लगा था. बचपन से ही वो डांसर बनना चाहती थी. वह भरतनाट्यम में ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. मिताली के भाई और पापा भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. 
 

 शादी न करने की बताई वजह 
3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं मिताली राज ने अब तक शादी नहीं की है. इतनी उम्र होने के बावजूद उनके शादी नहीं करने का कारण भी बहुत खास है. ‘मिड डे’ को दिए एक इंटरव्यू में मिताली ने यह राज खोला है. उन्होंने कहा, ‘बहुत वक्त पहले, जब मैं बहुत छोटी थी तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था, लेकिन अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तब ये ख्याल मेरे दिमाग में नहीं आता है. मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं.’ 
 

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला 
मिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उनका बल्ला रन उगल रहा है. वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 50 ओवर के फॉर्मेट में 7 शतक दर्ज हैं. वहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2364 रन अपने नाम किए हैं.
 



Source link

You Missed

Jammu and Kashmir grapples with canine threat, nearly 150 stray dog bite cases reported every day
Top StoriesOct 28, 2025

जम्मू-कश्मीर में कुत्तों के खतरे से जूझ रहा है, लगभग हर दिन 150 से अधिक गैर-व्यक्तिगत कुत्ते काटने के मामले सामने आ रहे हैं।

जम्मू क्षेत्र में जम्मू, जो जम्मू की सर्दियों की राजधानी है, में 54,889 कुत्ते के काटने के मामले…

Prashant Kishor enrolled as voter in both Bihar and West Bengal, triggers row ahead of State polls
Top StoriesOct 28, 2025

प्रशांत किशोर ने दोनों बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया, राज्य चुनाव से पहले विवाद पैदा हुआ

पटना: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की वोटर लिस्ट में दो राज्यों में नाम है। पश्चिम…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 28, 2025

सांस से जुड़ी समस्याओं का होगा छूमंतर, पीरियड्स में होने वाले दर्द से भी मिलेगा आराम; इन पत्तों का करें इस्तेमाल! – उत्तर प्रदेश समाचार

शारदुनिका के फायदे: एक औषधीय पौधा जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है उत्तर प्रदेश के तराई इलाके…

In a first, Palamu reserve to relocate bison from Madhya Pradesh to boost prey base for tigers
Top StoriesOct 28, 2025

पहली बार में, पलामू अभयारण्य में मध्य प्रदेश से बISON को शिफ्ट करने की योजना तेज गुरिल्ला शिकारियों के लिए शिकार के आधार को बढ़ाने के लिए

रांची: पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) में बढ़ते तेंदुआ आबादी के लिए शिकार के आधार को मजबूत करने के…

Scroll to Top