Health

Risk of dengue has increased on half of the world’s population WHO warning will scare you | Dengue Havoc: दुनिया की आधी आबादी पर बढ़ा डेंगू का खतरा, WHO की ये चेतावनी डरा देगी आपको!



दुनिया की आधी आबादी को डेंगू का खतरा है. यानि लगभग 4 अरब लोग उन जगहों पर रहते हैं, जहां डेंगू बुखार आसानी से फैल सकता है. हर साल करीब 40 करोड़ लोग इससे संक्रमित होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले सप्ताह इस संबंध में चेतावनी जारी की है.
डब्लूएचओ के अनुसार, दुनियाभर में डेंगू से करीब 129 देश प्रभावित होंगे. डब्ल्यूएचओ के वैश्विक कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. रमन वेलायुधन कहा कि डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्ष 2000 में दुनियाभर में 5 लाख मामले सामने आए थे, जबकि वर्ष 2022 में यह बढ़कर 42 लाख से अधिक हो गया. यानी 22 सालों में डेंगू मरीजों के आंकड़ों में आठ गुना से अधिक वृद्धि हुई है.सबसे आम संक्रमणडेंगू सबसे आम वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से लोगों में फैलता है. डेंगू से पीड़ित लोग एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को गंभीर डेंगू होता है और अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है. डॉ. वेलायुधन के अनुसार, जब दूसरी बार संक्रमण होता है तो घातक हो सकता है प्रजाति के मच्छर से फैलता है. यह ट्रॉपिकल और ट्रॉपिकल जलवायु में अधिक आम है.
जलवायु परिवर्तन बड़ी वजहयूरोपीय संघ के अधिकारियों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण यूरोप में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. बाढ़, बारिश और भीषण गर्मी से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ के अनुसार पानी की कमी होने पर भी मच्छर जीवित रहने में कामयाब रहता है.
भारत में हर दिन डेंगू के 600 से अधिक मामलेभारत में एक साल में हर दिन औसतन 600 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं. पिछले साल 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2,33,251 डेंगू के मामले सामने आए थे. 1996 में पहले बड़े प्रकोप के बाद से भारत में डेंगू का प्रसार 1312% से अधिक बढ़ा है.
दुनियाभर में बुरे हालातडब्ल्यूएचओ के अनुसार, एशिया में दुनियाभर की 70 फीसदी बीमारी का बोझ है. यूरोप में एडीज मच्छर अच्छी तरह से स्थापित है. पेरू ने आपातकाल की घोषणा की है. यह मच्छर 22 यूरोपीय देशों में मौजूद है. वाशिंगटन में तीन की मौत हाल में हुई.



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top