विशाल झा/ नोएडा : हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने के कारण हिंडन नदी उफान पर है. हिंडन नदी लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. जिसके कारण आसपास के करीब एक दर्जन गांवों को खाली कराया गया है. मंगलवार शाम को ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित पुराना सूतीयाना क्षेत्र में हिंडन नदी का कहर देखने को मिला. ओला-उबर यार्ड में करीब 400 गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई.यह गाड़ियां उबर और ओला टैक्सी में चलने वाली बताई जा रही है. सभी गाड़ियां पानी में तैरती हुई देखी जा रही है. जिसका वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. यह क्षेत्र हिंडन नदी के खादर में है. जहां इन गाड़ियों को रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक किस्तों पर गाड़ियां लेकर चलाने वाले चालकों द्वारा जब गाड़ियों की किस्त नहीं जमा की जाती है तो इन गाड़ियों को कंपनी द्वारा खींचकर इसी यार्ड में रखा जाता है.यार्ड में खड़ी गाड़ियां हिंडन नदी के पानी में डूब गईंइस पूरे मामले पर गौतम बुध नगर जनपद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि गाजियाबाद बैराज पर डाउन स्ट्रीम में हिंडन में खतरे का निशान 205.85 मीटर है. जबकि इस समय हिंडन का जलस्तर 205.65 मीटर पहुंच गया है. सामान्य तौर पर हिंडन में रोजाना 6 से 7 हजार तक पानी छोड़ा जाता है. इस समय हिंडन नदी में 15,360 क्यूसेक पानी रोजाना छोड़ा जा रहा है. इस कारण से गौतम बुध नगर में हिंडन नदी का जलस्तर उफान पर है और बाढ़ जैसी स्थिति है. खैर इन सभी बातों से निवासियों को डरना नहीं चाहिए क्योंकि प्रशासन पूरी तरीके से हर परिस्थिति के निपटने के लिए तैयार हैं..FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 21:27 IST
Source link
Centre clarifies SC order ensuring over 90 percent protection for Aravalli hills; rejects mining misconceptions
The committee, chaired by the Environment Ministry Secretary and composed of representatives from Rajasthan, Haryana, Gujarat, and Delhi,…

