01 यमुना नदी का जलस्तर बीते सप्ताह खतरे के निशान को पार कर गया था. यमुना अपने तटों को लांघकर राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई थी. कुछ ऐसा ही हाल आगरा में भी हुआ, जब यमुना का पानी ताजमहल की दीवार तक पहुंच गया था. पहले भी कइ्र बार ऐसा हुआ है कि यमुना का पानी ताजमहल की दीवार तक पहुंचा है. लेकिन, कभी ऐसा नहीं हुआ कि उफनती हुई यमुना नदी ने इस शाहकार को कोई नुकसान पहुंचाया हो. (All Images: File Photo)
Source link
Man dies in first known fatality from tick-borne meat allergy
NEWYou can now listen to Fox News articles! A New Jersey man’s death is the first known to…

