Sports

Kapil Dev On what will be the biggest challenge for Team India in World Cup 2023 | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के सामने होगी ये सबसे बड़ी चुनौती, कपिल देव ने किया सावधान!



ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप अपने घर में ही जीता था. ऐसे में इस बार फैंस को टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी इसको लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.
वर्ल्ड कप में ये होगी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौतीभारत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगा और पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि मेजबान टीम को दोबारा ट्रॉफी जीतने के लिए उम्मीदों के बोझ से निपटना होगा. दो बार के चैंपियन भारत की नजरें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 12 साल के इंतजार के बाद एक और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर टिकी हैं. कर्नाटक गोल्फ संघ के एक कार्यक्रम के इतर कपिल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा. उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान भी नहीं की है. भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह इस पर निर्भर करता है कि टीम चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने स्वदेश में वर्ल्ड कप जीता है और मुझे यकीन है कि टीम में चाहे किसी को भी चुना जाए वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं. वर्ल्ड कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे.’
टीम के बिजी शेड्यूल पर कही ये बात
कपिल ने कहा कि इस समय क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को देखते हुए काम के बोझ और चोट प्रबंधन को महत्व दिया जाना चाहिए. वर्ल्ड कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘मेरा समय अलग था, हम बामुश्किल इतना क्रिकेट खेलते थे. ये खिलाड़ी अब 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन महत्वपूर्ण है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है.’
वेस्टइंडीज के क्वालीफाई ना करने पर जताया दुख
कपिल देव वेस्टइंडीज की उस टीम के खिलाफ खेले जिसका वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा हुआ करता था और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम जल्द ही अपने पुराने गौरवपूर्ण दिन हासिल करेगी. उन्होंने कहा, ‘यह देखकर दुख होता है कि वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप नहीं खेल रहा है. उनके बिना वनडे टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने इतने शानदार खिलाड़ी तैयार किए हैं. उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करेंगे.’
 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top