Uttar Pradesh

13 साल के बच्चे ने… 7 साल के मासूम को झील में दिया धक्का, सामने आया खतरनाक Video



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां पर सात साल के मासूम को 13 साल के बच्चे ने झील में धक्का दे दिया. झील में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, यह पूरा मामला ठाकुरगंज के काला पहाड़ मोहल्ले का है, जहां पर बीते शनिवार को झील में गिरने की वजह से सात वर्षीय अब्दुल समद की मौत हो गई थी.

पहले तो घरवाले बच्चे की मौत की वजह डूबना ही समझ रहे थे, लेकिन जब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, इस फुटेज में नजर आ रहा है कि एक 13 वर्ष लड़के ने उस बच्चे को झील में जानबूझकर धक्का दिया और धक्का देने के बाद वह वहां से चला गया. हालांकि, इस पूरी घटना के सामने आने के बाद समद के पिता अहमद सैफी ने पड़ोस में रहने वाले किशोर और उसके परिवार के ऊपर हत्या का मुकदमा और साजिश जैसी धारा में केस दर्ज करा दिया है.

सीसीटीवी फुटेज ने दहला दियाबता दें कि राजाजीपुरम के अशरफ नगर में रहने वाले अहमद सैफी का बेटा समद यहीं के एक स्कूल से कक्षा दो का छात्र था और शनिवार दोपहर को वह पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के साथ खेलने के लिए बाहर गया था. इसके बाद घर लौट कर नहीं आया. समद के पिता अहमद सैफी ने बताया कि इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर वह दंग रह गए. उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने उनके बेटे को धक्का दिया और उनका बेटा उसमें गिरकर डूब गया और किशोर वहां से भाग निकला.

पुलिस कर रही कार्रवाईयह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उनके बेटे के साथ जबरदस्ती करता हुआ पड़ोस का किशोर नजर आ रहा है. जब जानकारी हुई तो बेटे को गड्ढे से निकाला गया था, जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवारों के बीच शुरुआत से ही झगड़ा था. पड़ोसी पहले भी उनको कई बार धमकी दे चुके थे, इसलिए साजिश के तहत उनके बेटे को झील के पास ले जाया गया. फिलहाल, इस मामले पर ठाकुरगंज पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi, Video ViralFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 16:54 IST



Source link

You Missed

SC directs chief secretaries of states to appear before it on November 3 in stray dogs case
Top StoriesOct 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को विलुप्त कुत्तों के मामले में अदालत के सामने पेश होने के लिए निर्देशित किया है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

वाह रे मरीज, वाह रे अस्पताल वालों… पेशाब की थैली लेकर शराब की दुकान पर पहुंचा, फिर लगा पैग बनाने

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भारी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है.…

Scroll to Top