Sports

Shimron Hetmyer back in West Indies ODI squad after 2 years IND vs WI Series | IND vs WI वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स की तगड़ी चाल, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की टीम में कराई एंट्री



India vs West Indies ODI Series: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. ये सीरीज वनडे वर्ल्ड कप (Odi World Cup) की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज की वनडे टीम में एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी पिछले 2 साल से वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन सका था.
2 साल बाद इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्रीतीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए  वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में धाकड़ बैटर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का नाम शामिल है. शिमरॉन हेटमायर की 2 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. हाल ही में जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हेटमायर टीम की हिस्सा नहीं थे. इस टूर्नामेंट में  वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही थी  और वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार आंकड़े
वनडे में शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार है. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए इस वनडे सीरीज में खतरा साबित हो सकते हैं. शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक 12 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने  45 से अधिक की औसत से 500 रन बनाए हैं. वह भारत के खिलाफ 2 शतक भी जड़ चुके हैं. बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले दो वनडे 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस में खेले जाएंगे. वहीं, तीसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में 1 अगस्त को होगा.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पावेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिआह, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.
वनडे सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top