Sports

पहले वनडे के लिए भारत की Playing 11 तय, कप्तान रोहित शर्मा करेंगे इन प्लेयर्स को कुर्बान!| Hindi News



IND vs WI, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 27 जुलाई को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत अपनी मजबूत टीम के साथ ही खेलेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल होंगे. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की Playing 11 लगभग तय हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को कुर्बान कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.    
ये होंगे ओपनिंग बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक चुके हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कुर्बान कर देंगे. 
मिडिल ऑर्डर 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर 3 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इन दिनों विराट कोहली जमकर आग उगल रहे हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक ठोक चुके हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 की बैटिंग पोजीशन पर मौका दे सकती है. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की थी. ऐसे में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को वनडे सीरीज में भी कप्तान रोहित शर्मा Playing 11 में बनाए रखेंगे. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कुर्बान कर देंगे. 
ऑलराउंडर्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में उपकप्तान हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर रवींद्र जडेजा को मौका देंगे. रवींद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग के साथ बैटिंग में टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा. लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे बड़े काल साबित होंगे. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कुर्बान कर देंगे. 
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट 
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को मौका देंगे. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक को कुर्बान कर देंगे.
पहले वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस 
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top