Rohit Sharma Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो जाने की वजह से बुरी तरह आग-बबूला हुए हैं. रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ समाप्त हो गया. भारत ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती, लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी.
दूसरा टेस्ट बारिश से धुल जाने के बाद आग-बबूला हुए कप्तान रोहित शर्माटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘हर जीत अलग होती है. वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी अलग चुनौती है. टेस्ट सीरीज में हमने जिस तरह का खेल दिखाया मैं उससे खुश हूं. हमने अच्छा प्रदर्शन किया, दुर्भाग्यवश दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन कोई खेल नहीं हो पाया. हम काफी आश्वस्त थे. हम वास्तव में जीत के इरादे के साथ उतरे थे, लेकिन आखिरी फैसला बारिश ने कर दिया. चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. हम उस तरह का स्कोर बनाना चाहते थे, जिसके लिए विपक्षी टीम आगे बढ़े. पिच पर बहुत कुछ नहीं था. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मैच नहीं होना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है.’
रोहित शर्मा ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह जब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, मोहम्मद सिराज ने कभी उनकी कमी नहीं खलने दी है. अपने सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के बिना भी मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की पेस बॉलिंग यूनिट को बहुत बेहतर तरीके से लीड कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता था कि कोई एक ही तेज गेंदबाज भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड करे. मैं चाहता था कि जिस भी गेंदबाज के हाथ में गेंद हो वह जिम्मेदारी ले.’
ईशान किशन को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार विकेटकीपिंग की और बल्ले से भी अपना तूफानी खेल दिखाया. ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए नंबर-4 पर बल्लेबाजी का मौका दिया. ईशान किशन ने इस सुनहरे मौके का जबरदस्त फायदा उठाया और 34 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए. ईशान किशन की पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद दिला दी, जो एक्सीडेंट के कारण मौजूदा समय में कोई क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं.
हम तेजी से रन बनाना चाहते थे
ईशान किशन की तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘आपको ईशान किशन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हम तेजी से रन बनाना चाहते थे, इसलिए हमने उसे बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पर प्रमोट किया, लेकिन वह डरा नहीं था. ईशान किशन ये जिम्मेदारी उठाने वाले पहले व्यक्ति थे. टेस्ट मैचों में, आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो पारी को स्थिर करें जैसे कि विराट (कोहली) ने किया, उन्होंने भी शानदार खेला.’

Rahul’s allegations on vote theft baseless, incorrect: ECI
NEW DELHI: The Election Commission of India (ECI) in a quick response to debut Rahul Gandhi’s yet another…