Sports

india west indies second test match draw team won 9th consecutive test series against WI ind vs wi 2023 | IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, IND ने WI के खिलाफ लगातार 9वीं सीरीज जीती



India won the test series against WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसके चलते इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर नौंवीं टेस्ट सीरीज जीती है. भारत के सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.
रोहित-जायसवाल का फिर चला बल्लासीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़े थे, जिसके दम पर टीम इंडिया को जीत मिल सकती थी. इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. रोहित ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाते हुए 80 और 57 रन बनाए जबकि जायसवाल के बल्ले से 57 और 38 रन निकले.
कोहली ने जड़ा 76वां शतक
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से इस मैच की पहली पारी में शानदार शतक देखने को मिला. उन्होंने 206 गेंदों में 121 रनों की जबरदस्त पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके भी लगाए. विराट का यह इंटरनेशनल करियर में 76वां शतक है. वह सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत ने जीत के लिए दिया था 365 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहली पारी में 483 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 255 रनों पर ऑलआउट हो गए. इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. दूसरी पारी भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर घोषित की और विंडीज टीम को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका जिसके चलते नतीजा ड्रॉ रहा. 
भारत ने जीती लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 9 टेस्ट सीरीज में अजेय रही है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने इन 9 टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के हाथों एक भी मैच हारा तक नहीं है. ये भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है.



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top