Uttar Pradesh

लखनऊ की इन सड़कों पर 26 जुलाई को बदला रहेगा यातायात, यहां देखें अपडेट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: 26 जुलाई को 8वीं मुहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय द्वारा दरिया वाली मस्जिद (जिन्नातों वाली मस्जिद) से गुफरान माब इमामबाड़ा चौक तक जुलूस निकाला जाएगा. इस दिन शाम सात बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक लखनऊ कि जिन सड़कों पर यातायात डायवर्ट रहेगा, उसकी जानकारी देर शाम यातायात पुलिस ने जारी कर दी है.

ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, सीतापुर रोड की ओर से आने वाले बड़े और छोटे वाहन और रोडवेज बस डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल होते हुए पक्का पुल, जिन्नातों वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग, ओवर ब्रिज से कपूरथला और आईटी चौराहा होते हुए जा सकेगा. इस दिन हरदोई रोड की तरफ से आने वाले बड़े वाहन और रोडवेज बस चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन बालागंज चौराहे से दाहिने कैम्पवेल रोड होकर जा सकेंगे.

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात घंटाघर, दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें बंधा रोड कुड़िया घाट से दाहिने नया पुल होकर जा सकेंगे.

यहां भी बदले रहेंगे रास्तेकैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर लोग इस दिन नहीं जा सकेंगे बल्कि डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला और मड़ियांव होते जा सकेंगे. तिराहा शहमीना रोड से जिन्नातों वाली मस्जिद, पुक्का पुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा और डालीगंज पुल होते हुए जा सकेगा. इसी तरह कैसरबाग से हरदोई रोड की जाने वाले बड़े वाहन और रोडवेज बस पुक्का पुल मेडिकल कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी, मडियाव और दुबग्गा होकर बाई पास होकर जा सकेंगे. इसके अलावा चौक चौराहा से खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी) और मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चौक चौराहे से जा सकेगा.

इन रास्तों पर भी रहेगी रोकमेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क तिराहा और नक्खास (विक्टोरिया स्ट्रीट) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा और चौक से जाएगा. मेडिकल कॉलेज चौराहे से सामान्य यातायात मेडिकल कॉलेज (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि शाहमीना तिराहा या रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा. नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल और बाजार खाला होकर जा सकेगा. इसके अलावा अकबरी गेट और मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल कॉलेज चौराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

हेल्पलाइन नम्बर जारीइस दौरान शव वाहन, स्कूल वाहन, एंबुलेंस और फायर सर्विस वालों को किसी भी तरह की दिक्कत होने के साथ ही आम जनता भी मेडिकल जरूरत होने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर कॉल कर सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Muharram Advisory, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 21:45 IST



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top