Uttar Pradesh

‘अब कभी नहीं खाऊंगी मांस, जल्द करूंगी गंगा स्नान…’ , सीमा हैदर ने की विनती- मुझे ना भेजा जाए पाकिस्तान



नई दिल्ली. बिना वीजा के मई में भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसे मार दिया जाएगा. इसके साथ ही महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे पाकिस्तान न भेजने और भारत की नागरिकता देने की अपील की.

सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन मीना के साथ रहने आई थी. न्यूज़18 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सीमा हैदर ने कहा कि वह अब अब कभी मांस नहीं खाएंगी और जल्द ही गंगा स्नान करने जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं हाऊस वाइफ बनकर रहना चाहती हूं और मुझे सास-ससुर एवं सचिन की सेवा करनी है.’

सीमा ने इंटरव्यू के दौरान सचिन के लिए एक गाना ‘प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जहां, मैं मुमताज हूं तेरे ख्वाबों की’ भी गाया. सीमा ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की और कहा कि उसे विश्व कप के फाइनल में भारत को देखना है क्योंकि अब वह हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, सनी देओल और सलमान खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया.

सीमा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का कोई फ़िल्मी एक्टर उसे पसंद नहीं है और ना ही उसने आज तक पाकिस्तान की कोई फ़िल्म देखी है. सीमा ने बताया कि उसे आलू चने, चावल छोले बनाने आते हैं और वह यहां भी सचिन को ये सब बनाकर खिलाएगी.

पाकिस्तानी नागरिक का दावा है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मीणा से शादी कर ली है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सचिन के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी.

चार जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं.
.Tags: Pakistan, Seema HaiderFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

टेंशन वाले हर मुद्दे पर बात,अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर
Uttar PradeshSep 23, 2025

“बेटियां भी नशे की गोली खा रही हैं, हम क्या कर रहे हैं?”…सीएसयू की 37वीं परीक्षा समारोह में गवर्नर ने कहा

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के 37वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने युवाओं में…

TD Leader Slams Ineffective Road Safety Council In Nellore
Top StoriesSep 23, 2025

नेल्लूर में प्रभावी नहीं होने के कारण नेता तेलुगु देशम पार्टी ने सड़क सुरक्षा परिषद पर हमला किया

नेल्लोर: तेलुगु देशम (टीडी) नेल्लोर संसदीय महासचिव चेजेर्ला वेंकटेश्वर रेड्डी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

कनपुर समाचार : अब रीढ़ की सर्जरी करेंगे रोबोट, नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली-मुंबई के चक्कर, कानपुर बनेगा सबसे बड़ा गढ़

कानपुर में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. एलएलआर अस्पताल कानपुर में…

Scroll to Top