Uttar Pradesh

जोगी हुआ मन! अकाउंटेंसी छोड़ पंडित बने बृजकिशोर, अब रोज एक नए मंदिर में करते हैं दर्शन



विशाल झा/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद के पं. बृजकिशोर शर्मा बृजवासी अध्यात्म की दुनिया में एक अलग जगह बना रहे हैं. बृजकिशोर शर्मा ने देशभर के सैकड़ों मंदिरों में दर्शन किए हैं. देशभर के सारे मंदिरों में दर्शन करना संकल्प भी उन्होंने लिया है. खास बात ये कि उम्र अधिक होने पर भी उनके अंदर मंदिरों में दर्शन का उत्साह भरा है.

पंडित बृज किशोर शर्मा बृजवासी को राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है. मूल रूप से बृज निवासी बृजकिशोर पहले अकाउंटेंट थे, लेकिन अध्यात्म की तरफ उनके लगाव ने उन्हें पंडित बना दिया, जिसके बाद बृजकिशोर ने कई धर्म ग्रंथों का अध्ययन किया और देश भर के मंदिरों में घूमने का संकल्प लिया.

ऐसे शुरू हुई मंदिरों की यात्राबृज किशोर शर्मा बताते हैं कि वर्ष 1978-1979 में संतों के साथ भ्रमण किया था. तब से ही मंदिरों में जाने की रुचि बढ़ गई. पिछले वर्ष 500 मंदिर के करीब दर्शन किए थे. फिलहाल, इस वर्ष 1200 मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं. जिन मंदिरों में फोटो लेने की परमिशन होती है, उन मंदिरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. ब्रजकिशोर शर्मा का शौक बन गया है कि वह जहां भी घूमते हैं, उस जगह के सारे मंदिरों के दर्शन करते हैं.

मंदिरों में वीआईपी कल्चर से नाराजगीआगे बताया कि मंदिरों में दर्शनों का अनुभव काफी अच्छा रहा, लेकिन जितने भी प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग हैं, जिनमें से 6 ज्योतिर्लिंग देखे हैं. उन सब में वीआईपी कल्चर काफी ज्यादा है. ऐसे में आम इंसान को कभी बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता है तो कभी उनका नंबर ही नहीं आता है. इसलिए सामान्य भक्तों को भी जल चढ़ाने की सुविधा देनी चाहिए. बृज किशोर शर्मा को भविष्य में करीब 10 हजार और मंदिरों के दर्शन करने हैं.

अकाउंटेंट से बने पंडितदरअसल, बृजकिशोर 1985 में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट का काम करते थे, तभी उनके मालिक की बेटी की शादी थी. मालिक ने कहा कि शर्मा जी आपको बेटी की शादी करानी है, लेकिन बृजकिशोर को उस वक्त पंडिताई का कुछ भी नहीं पता था. इसलिए उन्होंने मना कर दिया. लेकिन बार-बार आग्रह करने पर किताबें पढ़कर पंडित बृज किशोर ने बिटिया की शादी कराई. बस यहीं से सारी चीजें शुरू हो गईं. अब श्रीमद् भागवत कथा, ज्योतिषी, शिव पुराण कथा आदि में बृज किशोर शर्मा काफी अनुभवी हो गए हैं. धर्मों और व्रत पर कई किताबें भी बृजकिशोर शर्मा लिख चुके हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 14:22 IST



Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 30, 2025

मौसम के बदलाव, तेज हवाएं और बारिश के कारण ‘मोथा’ तूफान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। उनके महीनों की मेहनत और समर्पण को एक ही झटके में नष्ट कर दिया।

उत्तर भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,…

Odisha Maoists declare to continue people’s war; intelligence officials cite deep internal crisis within outfit
Top StoriesOct 30, 2025

ओडिशा माओवादी लोग लोगों के युद्ध को जारी रखने का ऐलान करते हैं; खुफिया अधिकारी आउटफिट के भीतर गहरी आंतरिक संकट का उल्लेख करते हैं

चंद्रन्ना के कथित बयान का उल्लेख करते हुए, प्रेस नोट में कहा गया कि वह भविष्य में लोगों…

Scroll to Top