Uttar Pradesh

Weather Today: खुशखबरी! वाराणसी में फिर एक्टिव हो रहा मानसून, इस दिन से होगी बारिश, जानें सबकुछ



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. यूपी के वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में लोग सावन के महीने में उमस भर गर्मी से बेहाल हैं. हालांकि गर्मी से बेहाल लोगों के लिए अच्छी खबर है. वाराणसी सहित आसपास के जिलों में 25 जुलाई से मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विभाग ने इसकी आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ बारिश की बौछार हो सकती है.

आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, वाराणसी में 24 जुलाई को आसमान में थोड़े बादल दिखेंगे. बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव का खेल भी जारी रहेगा. इस बीच अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि 25 जुलाई से मौसम करवट लेगा.

27 जुलाई को अच्छी बारिश का अनुमानबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में मानसूम फिर से एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण मौसम में बदलाव और बारिश की उम्मीद है. हालांकि भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि 27 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है.

उमस भरी गर्मी से लोग बेहालबता दें कि वाराणसी में रविवार को मौसम थोड़ा तीखा रहा. धूप की तल्खी लोगों को पूरे दिन परेशान करती रही. इस बीच अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, Weather news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 09:17 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

सपा ‘साइर पीडीए प्रहरी’ बनाएगी, एसआईआर की निगरानी करेगी, अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाना है’

उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई…

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

Scroll to Top