Sports

Asian Games 2023 Wrestler Aman Sehrawat got ticket to asiad ravi dahiya lost | Asian Games: इस खिलाड़ी को अचानक मिला एशियन गेम्स का टिकट, दहिया उलटफेर का शिकार



Asian Games 2023 : ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया (Ravi Dahiya) इस साल होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में नहीं खेल पाएंगे. रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल्स में वह 57 किग्रा भार वर्ग में अतीश टोडकर से हारकर बाहर हो गए. इस भार वर्ग के ट्रायल में हालांकि अमन सहरावत ने विजेता बनकर एशियाई खेलों (Asian Games) का टिकट कटाया.
रवि दहिया उलटफेर का शिकाररवि दहिया को अपने उत्कृष्ट कौशल और दमखम के कारण ‘मशीन’ कहा जाता है. उनसे महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. रविवार को उन्होंने कुछ शानदार अंक बनाए लेकिन टोडकर ने आखिर में उन्हें चित कर दिया. दहिया के मामले में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. टोडकर तब 20-8 से आगे चल रहे थे, जब उन्होंने दहिया के कंधे को जमीन पर लगाया. टोडकर ने दहिया को लगातार चकमा दिया और अपने शानदार खेल से उलटफेर भरी जीत दर्ज की. बता दें कि रवि दहिया ने अपने दाहिने घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और एमसीएल (मेडियल कोलैटरल लिगामेंट) की चोट के कारण काफी वक्त से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था.
एशियन चैंपियन अमन का कमाल
एशियन चैंपियन अमन सहरावत शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ा रहे थे और राहुल अवारे ने उनके खिलाफ प्रभावशाली चार अंक वाला स्कोर बनाया लेकिन इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 9-6 से जीत अपने नाम की. इसके बाद उन्होंने अंकित और शुभम के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की. फाइनल में भी उन्होंने अपनी गति, तकनीक और रणनीति का शानदार इस्तेमाल कर जीत दर्ज की.
विशाल कालीरमन ने जीता 65 किग्रा का ट्रायल
अपने शुरुआती मुकाबले में दाहिनी आंख पर सूजन झेलने वाले विशाल कालीरमन ने 65 किग्रा का ट्रायल जीता. इस भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधि बनने का अपना अधिकार हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाने की बात कही. बजरंग पूनिया को इस वर्ग में पहले ही सीधे प्रवेश दिया जा चुका है. बजरंग को मिली छूट के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी देने वाले सुजीत क्वार्टर फाइनल में अनुभवी रोहित से हार गए.
दीपक पूनिया की भी जगह पक्की
ओलंपियन और 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट दीपक पूनिया को 86 किग्रा वर्ग में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने रोमांचक फाइनल मैच में जोंटी भाटी को हराया. डोपिंग प्रतिबंध से सफलतापूर्वक मुकाबला करने वाले सुमित मलिक (125 किग्रा) ने भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. विक्की (97 किग्रा) और यश (74 किग्रा) अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे. (PTI से इनपुट) 



Source link

You Missed

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
Top StoriesSep 20, 2025

असम पुलिस जुबीन की मौत की जांच करेगी, सीएम हिमंता बोले- गहराई में तैरते हुए जुबीन की मौत हो गई थी बिना लाइफ जैकेट के

गुवाहाटी: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग (52) की मौत की जांच करेगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

बहराइच समाचार: बहराइच में आदमखोर का आतंक! दूध पी रहे मासूम को चारपाई से उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

बहराइच में फिर से भेड़िये का आतंक, चार साल के मासूम को उठा ले गया भेड़िया उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top