नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं है. 17 अक्टूबर से ICC के इस मेगा इवेंट का आगाज UAE में होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगा, तब भारत के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और मेंटॉर धोनी के लिए ये बड़ी समस्या हो सकती है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें और किसको नहीं.
हर मैच की Playing XI में खेलेगा भारत का ये खिलाड़ी
हालांकि भारत ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है, जो टी20 वर्ल्ड कप के हर मैच की प्लेइंग इलेवन में भारत के लिए पक्का खेलेगा. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं. रविंद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं. जडेजा अभी अपने करियर के शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी-20 तक उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई हुई है.
रविंद्र जडेजा मैच पलटने में माहिर
KKR के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में कमाल किया और उन्होंने जैसे मैच का फिनिश किया वो बेहतरीन था. जो कीरोन पोलार्ड और महेंद्र सिंह धोनी की बात करते हैं, उन्हें जडेजा की पारी देखनी चाहिए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL मैच में रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया. चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में 26 रन की दरकार थी, तब कोलकाता के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. रवींद्र जडेजा ने इस ओवर में 21 रन लूट लिए और चेन्नई को हारा हुआ मैच जीतने में मदद की.
प्लेइंग XI में पहली पसंद
जडेजा के अलावा वर्ल्ड कप में राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन जैसे स्पिनर हैं, लेकिन बल्लेबाजी के कारण जडेजा प्लेइंग XI में पहली पसंद होंगे. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम रविंद्र जडेजा को पहले स्पिनर के रूप में शामिल करती है या फिर तीसरे स्पिनर के रूप में. अभी तक के जो भी हालात रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि कोच शास्त्री, कप्तान कोहली और मेंटर धोनी के दिमाग में पहला नाम होंगे जब प्लेइंग इलेवन चुनने की बात होगी.’
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

