Uttar Pradesh

Fire with water in submersible pump in mirzapur people surprised – OMG: सर्द रात में लगी पानी में आग, मामला मिर्जापुर के राजगढ़ का



मिर्जापुर. मिर्जापुर के राजगढ़ से एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां एक किसान के खेत में लगा समरसेबल आग उगल रहा है. समरसिबल में पानी के साथ आग का निकलना सभी के लिए कौतूहल का विषय बन चुका है. आग उगल रहे इस समरसिबल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, रामपुर शक्तेशगढ़ गांव में बोरिंग से निकल रही गैस में आग लग गई, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. किसान रामेश्वर पाल के अनुसार उन्होंने खेत मे डेढ़ साल पहले डीप बोरिंग करवाई थी. लेकिन बोरिंग सही तरीके से काम नहीं कर रही थी, तो उसे बंद करा दिया गया. शनिवार की रात खेत में सरसों की फसल की सिंचाई के लिए जब समरसिबल को दोबारा चालू किया गया, तो पानी निकलने के साथ इसमें गैस की गंध आने लगी. गैस की गंध लगातार तेज हो रही थी. ऐसे में पाइप से निकल रहे पानी के पास माचिस की जलती हुई तीली ले जाई गई तो पानी मे आग लग गई. इसके बाद से निकल रहे पानी में लगी आग लगातार तेज होती जा रही थी, जिसे देख समरसिबल बंद कर दिया गया.
स्थानीय सुरेंद्र कुमार पाल सिंह ने बताया कि रात में भराई के लिए आए थे. समरसिबल पंप चलाने पर थोड़ी सी गैस की गंध आई. जब शंका हुई तो पास में माचिस जलाकर देखी तो गैस के साथ पानी ने भी आग पकड़ ली. उसके बाद से न तो यह कम हो रही है न ज्यादा. गांव प्रधान को इसकी सूचना दी गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ajab Gajab news, Fire, Mirzapur news, UP news



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top