Sports

Darren Berry claims Pat Cummins will resign as captain after the Ashes series | Darren Berry: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, टेस्ट सीरीज खत्म होते ही किया जाएगा कप्तानी छोड़ने का ऐलान!



Darren Berry On Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एशेज सीरीज 2023 में आमने-सामने हैं. सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इसी बीच एक पू्र्व दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला दावा किया है. इस दिग्गज ने दावा किया है कि एक टीम का कप्तान जल्द ही कप्तानी छोड़ने वाला है.
पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावाऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और अब कमेंटेटर बने डैरेन बेरी (Darren Berry) के एक बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. डैरेन बेरी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जल्द कप्तानी छोड़ने वाले हैं. डैरेन बेरी (Darren Berry) ने एक ट्वीट कर ये दावा किया है. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया था.
डैरेन बेरी के ट्वीट से आया भूचाल
डैरेन बेरी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को जवाब देते लिखा, ‘हां, मैं बिस्तर पर हूं मर्व ह्यूज, लेकिन सो नहीं पा रहा. यहां मेरा विचार है कि पैट कमिंस एक शानदार क्रिकेटर हैं इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन इस संदेश को याद रखें. वह एशेज सीरीज के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. प्रश्न यह है कि क्या वह स्मिथ की ओर वापस जाएंगे या हेड या मार्श की ओर आगे बढ़ते हैं?’ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,  ‘यह देखने योग्य नहीं है. हमारे महान खेल क्रिकेट के सभी प्रेमियों को शुभ रात्रि. खेल के बारे में आधे-अधूरे ज्ञान के साथ इस चीज को देखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह बिल्कुल पागलपन है. अब बहुत हो गया.’
 
— Darren Berry (@ChuckBerry1969) July 21, 2023
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दवाब
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाकर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी 592 रन पर समाप्त कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 275 रन की बढ़त हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए थे जिससे वह इंग्लैंड से 162 रन से पीछे चल रही है. आस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top