Jasprit Bumrah Medical Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs WI 2nd Test) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल (WTC Cycle) की शुरुआत है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर मेडिकल अपडेट दिया है.
बुमराह पर आया अपडेट
पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट जारी किया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बुमराह बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं.
कब तक करेंगे वापसी?
मेडिकल अपडेट के मुताबिक, ‘जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा, दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं. नेट्स में पूरी तेजी के साथ बुमराह और प्रसिद्ध गेंदबाजी कर रहे हैं. यह जोड़ी अब कुछ अभ्यास मैच खेलेगी, जिसका आयोजन एनसीए करेगा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है और प्रैक्टिस मैच के बाद उनका आकलन करने के बाद अंतिम फैसला लेगी.’
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…