Uttar Pradesh

‘NO भीख NO भिखारी’ वाले मंदिर की सोशल मीडिया पर चर्चा, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ शहर में एक ऐसा मंदिर है. जिसके मुख्य द्वार के बाहर लिखा हुआ है NO भीख NO भिखारी, हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसका मतलब क्या है. दरअसल लखनऊ शहर के ऐशबाग के मोती झील में एक प्राचीन हनुमान मंदिर है, यहां पर राम भक्त हनुमान उत्तर मुखी और दक्षिण मुखी दोनों ही तरह से विराजमान हैं, इसीलिए इस मंदिर की मान्यता और भी अधिक बढ़ जाती है.

मंगलवार के दिन यहां पर भक्तों की लाइन लगती है दर्शन और पूजन के लिए यह लखनऊ शहर का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां पर एक ही गर्भगृह में दक्षिण मुखी और उत्तर मुखी दोनों हनुमान जी विराजमान हैं. यहां पर हनुमान जी की जो प्राचीन प्रतिमा है वह कितने साल पुरानी है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. यहां के महंत हरिवंश दुबे ने बताया कि NO भीख NO भिखारी लिखे जाने के पीछे की दिलचस्प वजह यह है कि मंदिरों के बाहर जब भिखारी बैठे रहते हैं तो भक्तों को काफी परेशानी होती है.

मंदिर में कभी नहीं हुई अनाज की कमी

प्रबंध समिति ने बताया कि मंदिरों के बाहर भिखारियों का बैठा रहना भी अच्छा नहीं लगता है इसलिए मंदिर प्रबंधन ने फैसला किया कि इस मंदिर के बाहर कोई भी भिखारी या गरीब नहीं बैठेगा, जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है वो है भोजन और मंदिर प्रबंधन उनको भोजन उपलब्ध कराएगा. उन्होंने बताया कि हनुमान जी की कृपा से इस मंदिर में कभी भी अनाज की कमी नहीं हुई.

खाना बांटने की परंपरा शुरू

उन्होंने बताया कि इसी फैसले के साथ रोजाना 12:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक यहां पर गरीब, दिव्यांग, विकलांग, रिक्शे चालक और ऑटो चालक, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को खाना खिलाया जाता है. ताकि उन्हें भीख मांगने की जरूरत न पड़े. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भी किसी को रोका नहीं जाता है अमीर हो या गरीब सभी तरह के लोग यहां आते हैं और दर्शन करते हैं.

लगते हैं भारत माता की जय के नारेइस मंदिर में रोजाना शाम 7:30 बजे आरती होती है. आरती के बाद भारत माता की जय के नारे लगते हैं. लखनऊ के किसी भी मंदिर में भारत माता की जय के नारे नहीं लगते हैं. यही नहीं भारत माता की प्रतिमा भी यहां के मुख्य द्वार पर स्थापित की गई है. यहां के महंत हरिवंश दुबे ने बताया कि यह मंदिर रोजाना सुबह 5:00 बजे खुल जाती है दोपहर 12:00 बजे बंद हो जाती है. फिर 3:00 बजे खुलती है और रात में 9:30 बजे बंद हो जाती है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 15:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top