Sports

टीम इंडिया के कोच ने खोल दिया बड़ा राज, इस वजह से वेस्टइंडीज में चल रहा विराट का बल्ला| Hindi News



IND vs WI 2nd Test Match: टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपने आक्रामक तेवरों पर रोक लगाकर धैर्य बनाए रखने का शानदार नमूना पेश किया, जिससे वह अपना 29वां टेस्ट शतक लगाने में सफल रहे. कोहली ने शुक्रवार को 121 रन की पारी खेली जो पिछले 5 सालों में विदेशी धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक है. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए.
टी दिलीप ने खोला विराट की सफलता का राजदिलीप ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह थी कि यह उनका 500वां मैच था. यह विशेष अवसर था और उन्होंने पिछले मैच की अपनी फॉर्म को बरकरार रखा. अगर आप उनकी पारी पर गौर करो तो उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगाया जैसा कि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में किया था. कोहली ने अपनी पारी को बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया और इस विकेट पर जरूरी धैर्य दिखाया. कुछ मौके ऐसे भी आए जब वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने इन गेंदों को पूरा सम्मान दिया. कुल मिलाकर उन्होंने जिस तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई वह शानदार था.’
कोहली की फिटनेस पर कोच ने कही ये बात
कोहली की फिटनेस के बारे में दिलीप ने कहा, ‘जब फिटनेस को लेकर बात होती है तो वह वहां पहुंचने वाले पहले व्यक्ति होते हैं. वह शानदार क्षेत्र रक्षक हैं और इसका श्रेय उनकी अनुशासित जीवन शैली को जाता है.’ भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक लगाए जिसे दिलीप ने टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत बताया. उन्होंने कहा, ‘जब अश्विन और जडेजा की बात आती है तो हर कोई उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में जानता है. लेकिन हाल में विशेषकर जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में बहुत सुधार किया है जिससे कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है. यह भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है. अश्विन भी बल्लेबाजी करते हुए धैर्य से काम लेता है. इन दोनों की मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलती है.’



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top