पप्पू पांडेय/अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिक्षा के एक मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां तैनात एक अध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील हरकत की है. शिक्षक से आहत छात्राओं ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया.यह मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर गांव का है. यहां के जूनियर हाई स्कूल में तैनात शिक्षक राम कृष्ण ने स्कूल की 5 छात्राओं से अश्लील हरकत की. शिक्षक के व्यवहार से आहत छात्राओं ने अपने-अपने घर में पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही तिलोई उपजिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पहुंचे. परिजनों के हंगामा और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी देख आरोपी शिक्षक स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.इस मामले में अमेठी के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि यूपीएस में तैनात एक शिक्षक द्वारा बच्चियों से अभद्र व्यवहार किया गया है, जिसके बाद प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी शिक्षक दोषी पाया गया है. शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही मोहंगनज कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ 354 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है..FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 12:29 IST
Source link
Probe ordered after goats seen eating midday meals with children at an Anganwadi in Madhya Pradesh
BHOPAL: A probe has been ordered and preliminary action initiated after videos went viral showing goats eating midday…

