Uttar Pradesh

Meerut छात्रा के त्रिपुंड लगाकर स्कूल आने पर बवाल, प्रिंसिपल ने दी स्कूल से निकालने की धमकी



हाइलाइट्समेरठ में एक स्कूल में छात्रा के त्रिपुंड लगाकर आने पर बवाल हो गयाछात्रा सावन के महीने में त्रिपुंड लगाकर आने पर अड़ी हुई हैमेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक स्कूल में छात्रा के त्रिपुंड लगाकर आने पर बवाल हो गया. छात्रा सावन के महीने में त्रिपुंड लगाकर आने पर अड़ी हुई है. वही प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में दूसरे धर्म के बच्चों को दिक्कत होगी, इसीलिए त्रिपुंड, टीका और रुद्राक्ष के लिए इजाजत नहीं मिलेगी. छात्रा और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने 11वीं की छात्रा को निष्कासित करने की धमकी दी है.

मेरठ के मोदीपुरम स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के त्रिपुंड पर बवाल हो गया. सावन के महीने में छात्रा माथे पर त्रिपुंड गले में जनेऊ और हाथ में रुद्राक्ष की माला पहनकर स्कूल जा रही थी. इस पर पहले क्लास टीचर ने और फिर प्रिंसिपल ने आपत्ति जताई, लेकिन जब छात्रा नहीं मानी तो फिर उसे निष्कासित करने की धमकी दे डाली. छात्रा और उसके परिजनों की मानें तो स्कूल की प्रिंसिपल ने अभद्र व्यवहार करते हुए नाम काटने की धमकी दी. वहीं इस मामले में जब प्रिंसिपल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा स्कूल में लव जिहाद की बातें करती है. मुसलमानों से ईर्ष्या रखती है और स्कूल में त्रिपुंड लगाकर आने के मामले पर अड़ी हुई है. ऐसे में अगर एक छात्रा को इजाजत देंगे तो दूसरे धर्म के छात्रों को दिक्कत होगी. साथ ही स्कूल का माहौल भी खराब होगा.

वहीं छात्रा की मां की मानें तो अगर योगी सरकार में धर्म की रक्षा नहीं होगी तो कब होगी और बेटियों को लव जिहाद के बारे में बताना जरूरी है. ताकि उनकी बेटियां सुरक्षित रहें. फिलहाल इस मामले पर स्कूल प्रशासन और परिजनों के बीच घमासान मचा हुआ है. अब यह मामला मेरठ की सुर्खियों में छाया हुआ है.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 07:16 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

सैकड़ों साल पुराना है सुल्तानपुर का यह मंदिर, यहां मुगलों ने किया था हमला, आज भी मौजूद हैं साक्ष्य

Last Updated:January 30, 2026, 09:24 ISTSultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित माता परमेश्वरी धाम एक…

Scroll to Top