Uttar Pradesh

बाराबंकी में गैंगस्टर का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ फेल ! अपर पुलिस अधीक्षक का दावा -जारी रहेगी कुर्की की प्रक्रिया



संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. गैंगस्टर एक्ट का आरोपी जासिम जहर की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. जासिम पुलिस पर फर्जी मुकदमे लगाने और प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है. जासिम पुलिस को धमकी दे रहा है कि वह जहर पीकर पानी की टंकी से नीचे कूद जाएगा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और आस-पास लोग जासिम को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर कस्बे का है.यहां के रहने वाले जासिम पर ड्रग्स का काला कारोबार करने का आरोप है . जिसके वजह से जैदपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसी को लेकर जाशिम आज सिद्धौर कस्बे में बनी पानी की टंकी पर जहर की बोतल लेकर चढ़ गया. टंकी पर जासिम को चढ़ा देखकर लोगो ने नीचे उतरने के लिये कहा तो जाशिम ने मना कर दिया. कई घंटे बीत जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.कूदने की दी धमकीमौके पर पहुंची पुलिस ने जासिम को नीचे आने को कहा तो जाशिम ने पुलिस से कहा अगर मेरे साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती की तो मैं यहां से कूद जाऊंगा. काफी देर तक यही ड्रामा चलता रहा. कई घन्टे बीत जाने के बाद जाशिम ने पुलिस से अपनी मांगे रखी. अगर मेरी मांग पूरी होंगी तभी मैं नीचे आऊंगा वर्ना नही. पुलिस सारी मांगे मानने के लिए तैयार हो गई. जाशिम ने मांग रखी कि मेरे ऊपर कोई कार्रवाई ना की जाए और मेरे घर और जमीन की कुर्की ना हो और जब मैं नीचे आऊं तो मुझसे कोई भी सवाल-जवाब ना करें. पुलिस ने सारी शर्ते मान करउसे नीचे उतार लिया.अवैध संपत्ति की होनी थी कुर्कीबाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है किअभियुक्त जासिम और मुनव्वर नाम के ये व्यक्ति ड्रग्स का कारोबार करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ थाना जैदपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत 31 मई को केस दर्ज किया गया था. गैगस्टर एक्ट के तहत इन दोनों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्कीकरण की कार्रवाई की जानी थी. वही कुर्की समेत अन्य कार्रवाइयों से बचने के लिये अभियुक्त जासिम पुलिस पर दबाव बनाने की नीयत से एक शीशी लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया है. अपनी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को बचाने कि लिये वह तरह-तरह की धमकियां दे रहा था. पुलिस ने जाशिम की सारी मांगे मानकर नीचे उतार लिया गया है और जो आगे की कार्रवाई है वो की जा रही है..FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 21:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top