Uttar Pradesh

इस शख्स के पास आज भी मौजूद हैं नवाबों के वक्त के गहने, बेगमों की खूबसूरती में लगाते थे चार चांद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के शासन के बाद यहां अंग्रेजों का शासन हुआ. इसके बाद फिर कभी लखनऊ में कोई नवाब नहीं आया, लेकिन नवाबों का वक्त ऐसा था जब लखनऊ में खूब पैसा हुआ करता था. नवाबों के पास बेहिसाब दौलत थी, जिससे उन्होंने लखनऊ को सजाया और संवारा था. आज भी लखनऊ में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास नवाबों के वक्त का सामान मौजूद है इन्हीं लोगों में एक थे नवाब मीर अब्दुल्ला जिनका निधन हो गया. इसी बीच लखनऊ में एक व्यापारी हैं जिनका नाम है विनोद माहेश्वरी. इनके पास नवाबों के वक्त के तीन अहम गहने हैं जो आज के वक्त में किसी के पास देखने के लिए नहीं मिलेंगे.

व्यापारी का कहना है कि इन गहनों को उन्होंने कभी भी किसी को नहीं दिखाया, लेकिन लोकल18 को दिखाने से वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों ने उन्हें नवाबों के वक्त के तीन गहने सौंपे थे. वर्तमान में ज्यादातर तो खराब हो गए हैं, लेकिन हाथों में पहनने वाले दो ब्रेसलेट और गले में पहनने वाला एक हार उनके पास सही सलामत बचा हुआ है.

बेहद भारी हैं ये गहनेविनोद माहेश्वरी के पास मौजूद ये गहने देखने में जितने खूबसूरत हैं, उससे भी कई गुना इनका वजन है. यही नहीं इन पर बेहद सुंदर आकृतियां बनाई गई हैं. खासतौर पर गले का जो हार यहां पर मौजूद है, उसे  उसे नवाबों के वक्त पर बेगमें पहनती थीं. इसमें मटर के आकार के चांदी की मोतियां लगी हुई हैं, जबकि उसका पेंडेंट पूरा चांदी का है. यही नहीं विनोद महेश्वरी बताते हैं कि उनके पास कई बार लोग आए और इन्हें खरीदने का मन बनाया, लेकिन उन्होंने इन गहनों को बेचा नहीं. वह कहते हैं कि अगर आज की डेट पर इन गहनों को बेचा जाए तो इनकी कीमत लाखों में है.

नवाब और बेगम दोनों पहनते थे ब्रेसलेटविनोद महेश्वरी के पास दो मोटे ब्रेसलेट भी मौजूद हैं, जिसे नवाबों के वक्त में बेगमों के साथ ही अवध के नवाब भी पहनना पसंद करते थे. इन गहनों का भी वजन अधिक है. ये देखने में बेहद खूबसूरत हैं और आज के जमाने में ऐसे खूबसूरत गहने देखने के लिए कहीं पर भी नहीं मिलेंगे, इसलिए विनोद माहेश्वरी ने बताया कि वह इन गहनों को किसी को भी नहीं बेचेंगे और पूर्वजों की दी गई है निशानी हमेशा अपने पास रखेंगे.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 18:07 IST



Source link

You Missed

Delhi-based visa operator held after four Gujarati migrants were abducted in Iran
Top StoriesNov 12, 2025

दिल्ली स्थित वीजा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है, जब ईरान में चार गुजराती प्रवासियों का अपहरण हुआ

अहमदाबाद: एक मानव तस्करी और जबरन वसूली का जालबाजी का मामला गुजरात के गांधीनगर के निवासियों के अपहरण…

Five arrested in Assam for posting inflammatory content online after Delhi blast
Top StoriesNov 12, 2025

असम में दिल्ली धमाके के बाद ऑनलाइन विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

असम में हुए दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को सोशल मीडिया गतिविधियों की…

क्रेडिट कार्ड से निकालते हैं कैश तो हो जाएं अलर्ट, वरना हो सकता है नुकसान
Uttar PradeshNov 12, 2025

कमाई को लेकर शख्स था परेशान, फिर आया गजब का आइडिया, अब कर रहा ऐसा व्यापार, छाप रहा खटाखट लाखों रुपये

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक शख्स रोजगार को लेकर काफी परेशान रहता था. उसे चिंता सताती रहती…

Scroll to Top