Uttar Pradesh

Ghaziabad Flood: यमुना के बाद अब हिंडन नदी का बढ़ा जलस्तर, गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट हुआ जलमग्न



हाइलाइट्सयमुना के बाद अब हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा हैहिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनी और गांव में भरा पानीगाजियाबाद. यमुना के बाद अब हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा है. हिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनी और गांव में पानी आने लगा है. गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. एहतियात के तौर पर उसे बंद कर दिया गया है.

पानी से लबालब भरा हुआ यह गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पार्क है जिसमें हिंडन नदी का पानी बहुत तेज गति से आ रहा है और यहां सब कुछ बंद हो गया है. सिटी फॉरेस्ट में चलने वाली बोटिंग, जंगल सफारी और फूड कोर्ट व बच्चों के अन्य मनोरंजन के साधन सब कुछ बंद हो गए हैं. लिहाजा सिटी फॉरेस्ट पार्क में काम कर रहे ठेकेदारों को भारी नुकसान हो रहा है. यह नुकसान हर साल होता है. सिटी फॉरेस्ट में काम करने वाले सभी ठेकेदार जल्दी ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी से भी इस संबंध में बात करेंगे ताकि उन्हें नुकसान से बचाया जा सके.

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद गाजियाबाद में कई ऐसे गांव हैं जिनमें पानी भरना शुरू हो गया है. गाजियाबाद का सुराणा गांव में भी पानी आने लगा है. हिंडन नदी के किनारे कई कालोनियां है जिनमें पानी पहुंच रहा है और इस पानी की वजह से लोग अब पलायन करने की भी सोच रहे हैं. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हजारों बीघा फसल के बर्बाद होने की भी आशंका है.
.Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 08:01 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top