Uttar Pradesh

Pilibhit News: आदमखोर बाघों पर शिकंजा कसने की तैयारी, वन विभाग ने बनाया ये प्लान



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से सटकर तमाम गांव बसे हैं. ऐसे में आए दिन आसान शिकार की तलाश में बाघ जंगल से निकल कर आबादी का रुख कर लेते हैं. आसान शिकार मिल जाने के चलते टाइगर ऐसे इलाकों में डेरा जमा लेते हैं. बीते तकरीबन डेढ़ महीने से ऐसे ही 2 बाघों ने अलग अलग इलाकों में चहलकदमी कर दहशत बना रखी थी. एक टाइगर कलीनगर तहसील के मथना इलाके के तमाम गांवों में विचरण करते देखा जा रहा था. इस टाइगर ने खेतों में काम कर रहे एक किसान को अपना निवाला बना लिया था.

हाल फिलहाल टाइगर जंगल की ओर वापस लौट गया है. लेकिन पूरनपुर इलाके में हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर चहलकदमी कर रहा बाघ किसानों व ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है. लगातार बाघ की निगरानी में सामाजिक वानिकी व वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीमें भी जुटी हैं. वहीं बीते दिनों 2 किसानों की बाघ के हमले में जान जाने के बाद लोग ज़्यादा डरे हुए हैं. पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है. बीते दिनों किसान संगठनों की वन विभाग की टीम से खासी नोकझोंक भी हुई थी. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर जैसे तैसे मामले को शांत किया. अब वन विभाग बाघ को पकड़ने की तैयारी कर रहा है.

वन विभाग उठाएगा ये कदमपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि विभाग की टीमें मौके पर निगरानी में जुटी हैं. टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के लिए अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद टाइगर को पकड़ा जाएगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi, Wildlife news in hindiFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 19:51 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

गुरु की चाल 11 नवंबर को बदल जाएगी, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव…

Scroll to Top