Sports

rohit sharma bags many records in the 2nd test match against wi left dhoni sehwag behind too | IND vs WI: Team India के ‘हिटमैन’ ने नाम कर लिए बड़े-बड़े रिकॉर्ड, Dhoni-Sehwag को भी छोड़ा पीछे



Rohit Sharma bags many records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करना का न्योता दिया. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस पारी में रोहित भले ही शतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगाते हुए दिग्गज एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया.
रोहित ने धोनी-सहवाग को पछाड़ापहले टेस्ट में शतक ठोकने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पहले वीरेंद्र सहवाग(17253) और फिर महेंद्र सिंह धोनी(17266) को पीछे छोड़ दिया. रोहित के नाम अब 17298 इंटरनेशनल रन हो चुके हैं.
इस मामले में बने पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने इस पारी में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज यह आंकड़ा नहीं छू सका था, लेकिन इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो गए. उन्होंने भी 2000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा के नाम अब WTC इतिहास में 2035 रन हो चुके हैं.
ये उपलब्धि भी की नाम
रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित ने 53 से भी ऊपर की औसत से यह रन पूरे किए हैं. इतना ही नहीं छक्के लगाने में महारथ हासिल कर चुके रोहित ने बतौर कप्तान 150 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. 80 रन की पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़कर ये उपलब्धि नाम की.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top