India vs West Indies 2nd Test, Pitch Curator : भारत और वेस्टइंडीज की टीमें त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं, जहां इन दोनों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस बीच पिच क्यूरेटर की ‘चालाकी’ सामने आई.
रोहित और यशस्वी ने दिलाई शानदार शुरुआतबल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 139 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. पहले दिन लंच तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाए. लंच के बाद जेसन होल्डर ने यशस्वी को आउट कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई. इन दोनों ने पहले टेस्ट में शतक जमाए थे.
100वें टेस्ट में क्यूरेटर का ‘खेला’
यशस्वी जायसवाल को पहले सेशन के आखिरी ओवर में जीवनदान मिला, जब जेसन होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा. हालांकि होल्डर ने बाद में किर्क मैकेंजी के हाथों कैच कराकर उन्हें पवलियन की राह दिखाई. यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच है. इस मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किए. डोमिनिका की टर्न लेती पिच भारतीय गेंदबाजों को रास आई थी, ऐसा लग रहा था कि यहां जीवंत (लाइव) पिच मिलेगी लेकिन क्यूरेटर ने पिच पर कोई घास नहीं छोड़ी.
दांव पड़ गया उल्टा
वेस्टइंडीज के गेंदबाज टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के फैसले को सही साबित नहीं कर पाए. विंडीज के पेसर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदें फेंकी लेकिन रोहित और यशस्वी ने उनका सहजता से सामना किया. जायसवाल को छठे ओवर में एक और मौका मिला लेकिन गली में उनका कैच छूट गया. कप्तान रोहित ने 19वें ओवर में केमार रोच को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी ओवर जायसवाल ने अलजारी जोसेफ को शॉट खेलकर पचासा पूरा किया.
Expert warns chronic heartburn may lead to dangerous type of cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! For most people, heartburn is an occasional annoyance and…

