Uttar Pradesh

दुनिया की इकलौती जगह जहां होता है 5 नदियों का मिलन, पंचनद से जानी जाती है ये पवित्र भूमि



उमेश अवस्थी/औरैया.  नदियों से हमारी कई जरुरतें पूरी होती हैं. ज्यादातर मानव सभ्यताओं का विकास भी नदियों के किनारे ही हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि नदी अपना रास्ता खुद बनाती चलती है और जो भी चीज इसके रास्ते में आती है, ये उसे अपने साथ ले लेती है. बहुत सी जगह ऐसी हैं, जहां दो या उससे अधिक नदियां आकर एक-दुसरे में मिलती हैं. आज हम आपको दुनिया की उस इकलौती जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक, दो या तीन नहीं, बल्कि पांच नदियां आपस में मिलती हैं.

देश में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां नदियों का संगम होता है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है. प्रयागराज को तीर्थराज भी कहा जाता है, क्योंकि यह श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. हालांकि, क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा स्थान भी है जहां पांच नदियों का संगम होता है. इस स्थान को पंचनद के नाम से जाना जाता है, जो जालौन, औरैया और इटावा की सीमा पर स्थित है. यह स्थान प्रकृति का अनोखा उपहार है, क्योंकि इस प्रकार का संगम बहुत ही कम देखने को मिलता है.

इन नदियों का होता है मिलनदेश में यह ऐसा स्थान है, जहां पांच नदियों का संगम होता है. पंचनद में यमुना, चंबल, सिंध, कुंवारी और पहज नदियों का मिलन होता है. पंचनद को महा तीर्थराज के नाम से भी जाना जाता है और हर साल यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. शाम होते ही इस जगह का नजारा काफी सुंदर हो जाता है. इसके अलावा, पंचनद के बारे में कई प्रसिद्ध कहानियां हैं, यह कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडव भ्रमण के दौरान पंचनद के पास ही रुके थे. भीम ने इसी स्थान पर बकासुर का वध किया था.

स्थानीय लोगों की है ऐसी मान्यताइसके अलावा एक और प्रसिद्ध कहानी इस स्थान से जुड़ी है. यहां के लोग मानते हैं कि यहां के महर्षि मुचकुंद की यशस्वी कथा सुनकर एक बार तुलसीदास जी ने उनकी परीक्षा लेने का निर्णय लिया. तुलसीदास जी ने पंचनद की ओर अपनी पदयात्रा शुरू की और पानी पीने के लिए आवाज बुलंद की. इस पर महर्षि मुचकुंद ने अपने कमंडल से जो जल छोड़ा, वह कभी खत्म नहीं हुआ और तुलसीदास जी को ऋषि मुचकुंद के महत्त्व को स्वीकार करना पड़ा और उनके सामने नतमस्तक हो जाना पड़ा.
.Tags: Auraiya news, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 17:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Smart meter row heats up Budgam bypoll; voters lash out over Omar govt's broken power promise
Top StoriesNov 8, 2025

बुदगाम उपचुनाव में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा, मतदाता उमर सरकार के टूटे हुए बिजली वादे के लिए नाराज हुए

श्रीनगर: “स्मार्ट मीटर हटाओ! स्मार्ट मीटर हटाओ! हमारी मांगें पूरी करो!” एक क्रुद्ध महिला ने बुद्धगाम में एक…

Scroll to Top