Sports

दूसरे टेस्ट से ठीक पहले कोहली को लेकर द्रविड़ ने कह दी ऐसी बात, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका| Hindi News



India vs West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. दूसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.  
कोहली को लेकर द्रविड़ ने कह दी ऐसी बातदूसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘कोहली के आंकड़े खुद ही सारी कहानी बताते हैं. कोहली के सारे रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वह अपनी टीम के कई खिलाड़ियों, भारत के कई लोगों, लड़कों और लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं. विराट कोहली की इस यात्रा को देखना अच्छा लगता है. जब मैं उसके साथ पहली बार खेला तो वह काफी युवा था. उसने जो कुछ हासिल किया और जो उपलब्धियां हासिल कर रहा है, उसे मैंने बहुत प्रेरणा के साथ देखा.’
वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका 
द्रविड़ ने कहा कि कोहली का लंबा करियर और तीनों फॉर्मेट्स में उपलब्धियां पर्दे के पीछे के बलिदान और कड़ी मेहनत का परिणाम हैं. द्रविड़ ने कहा, ‘मैं नहीं जानता था कि यह उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं उनके पर्दे के पीछे के प्रयासों और कड़ी मेहनत को देखता हूं जिसे कोई नहीं देख रहा होता है. एक कोच के लिए यह अच्छी बात है क्योंकि कई युवा खिलाड़ी उसे देखते हैं और प्रेरणा लेते हैं.’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लंबा रास्ता तय किया
द्रविड़ ने कहा,‘यहां पर्दे के पीछे की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है. कोहली ने अपने करियर में कई बलिदान दिए और वह ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं. करियर लंबा खींचने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और सामंजस्य बिठाने की क्षमता जरूरी होती है और उन्होंने ऐसा करके दिखाया है.’ श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में दांबुला में धोनी की अगुवाई में वनडे डेब्यू करने के बाद 34 वर्षीय कोहली ने लंबा रास्ता तय किया है. उन्होंने अब तक 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं.



Source link

You Missed

authorimg
authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top