Health

Symptoms of diabetes in hindi 5 warning sign of diabetes seen at young age do not ignore them | Diabetes Symptoms: कम उम्र में डायबिटीज होने पर इस तरह मिलते हैं लक्षण, इग्नोर करना पड़ जाएगा भारी



Diabetes at young age: आज के दौर में डायबिटीज (मधुमेह) एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जो दुनिया भर में लोगों के लिए चिंता की बात है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसका पूर्ण उपचार अभी तक संभव नहीं है, लेकिन इसे नियंत्रित रखना अत्यावश्यक है. डायबिटीज एक लाइलाज रोग है और हमारी खराब जीवनशैली के साथ जुड़ा हुआ है. आजकल, खराब डाइट और कम शारीरिक गतिविधियों की आदतों के कारण डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
डायबिटीज मरीजों की सबसे अधिक संख्या भारत में है. पहले यह बीमारी बुजुर्गों की थी, हालांकि अब इसके बच्चे और युवा भी शिकार हो रहे हैं. अधिकांश युवा उम्र के लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का अधिक खतरा रहा है. आज हम आपको डायबिटीज के होने से पहले मिलने वाले कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इग्नोर करने की गलती नहीं करनी चाहिए.डायबिटीज के 5 शुरुआती संकेत
बार-बार संक्रमित होनाबार-बार संक्रमित होना डायबिटीज का एक और शुरुआती संकेत हो सकता है. खून में शुगर लेवल बढ़ जाने से इम्यून सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं कर पाता, जिसके कारण बार-बार संक्रमण हो सकता है. अगर किशोरावस्था में बार-बार शरीर के किसी हिस्से में संक्रमण हो रहा है तो समझ जाएं आपको डायबिटीज है.
चोट देर से ठीक होनाघाव या चोट ठीक होने में ज्यादा समय लगना आमतौर पर डायबिटीज होने का संकेत देता है. जब शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है तो इम्यून सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं पाता, जिसके कारण चोट ठीक होने में ज्यादा समय लगने लगता है.
थकान व कमजोरीशरीर जब पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता है या उसका पर्याप्त मात्रा में उपयोग नहीं कर पाता है, तो अत्यधिक थकान व कमजोरी महसूस होने लगती है. किशोरावस्था में थकान व कमजोरी महसूस होना डायबिटीज या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है.
ज्यादा भूख लगनाडायबिटीज का एक और संकेत है ज्यादा भूख लगना. वैसे तो कम उम्र में भूख ज्यादा लगना आम बात होती है, लेकिन अन्य लक्षणों के साथ ज्यादा भूख लग रही है तो डॉक्टर को दिखाने में बिल्कुल भी देरी न करें.
ज्यादा प्यास लगनायदि आपको बार-बार प्यास लगती है तो सतर्क हो जाएं. डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा प्यास लगती है. ऐसी हालत में आपको एक बार अपना ब्लड शुगर टेस्ट कराना चाहिए. हालांकि, प्यास लगना सिर्फ डायबिटीज का संकेत हो ये जरूरी नहीं, लेकिन सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट जरूर करवा लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top