Uttar Pradesh

देवकली महादेव मंदिर में लगा सावन का मेला…भक्त परिवार संग पहुंचकर कर रहे दर्शन, जानें मेले का लोकेशन



उमेश अवस्थी/औरैया: औरैया के प्रसिद्ध देवकली महादेव मंदिर में सावन के महीने का धार्मिक उत्सव और मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वाले दर्शनार्थी भगवान शिव के दर्शन करने के बाद मेले का खूब लुफ्त उठा रहे हैं. मेले की खास बात यह है कि यहां आने वाले लोगों को यह मेला खूब भा रहा है. यहां पर कुछ विक्रेता 5 रुपए का सामान बेच रहे हैं, तो कुछ 7 या 10 रुपए में सामान बेच रहे हैं.

महिलाओं के लिए यहां खरीदारी के विभिन्न तरीके का सामान उपलब्ध है. चाहे वह घरेलू सामान हो या फैशन संबंधी उत्पाद, सब कुछ यहां उपलब्ध है. वहीं, झूलों का आयोजन भी किया गया है. बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इन झूलों का खूब आनंद ले रहे हैं. इस मेले का आयोजन हर साल सावन के महीने में किया जाता है और यहां के लोग इसे बेसब्री से इंतजार करते हैं.

सामाजिक एकता और बंधुत्व को बढ़ावामेले में आने वाले लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने का आनंद लेते हैं और यहां की खुशियों का लुफ्त उठाते हैं. इस मेले का आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और बंधुत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. यहां आने वाले लोग अपनी धार्मिक आस्था को मनाने के साथ ही अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करते हैं.

ऐसे पहुंचे मेले मेंइस मेले के आयोजन से न केवल धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यहां आने वाले लोगों को खुशी और आनंद की भी अनुभूति होती है. इसलिए, यह मेला लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. अगर आप भी इस मेले का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको देवकली महादेव मंदिर, औरैया रोड जालौन देवकली चौकी आना होगा. आप बस स्टैंड औरैया से ऑटो से खानपुर चौराहा होते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं.
.Tags: Auraiya news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:41 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top