Uttar Pradesh

नवोदय विद्यालय में करना है पढ़ाई… जल्दी करें आवेदन, जानें प्रवेश की अंतिम तिथि



आदित्य कृष्ण/अमेठी: बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन मे रखकर पढ़ाई कराने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यदि आप भी अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नामांकन की तिथि जारी करते हुए आवेदन जमा करने शुरू कर दिए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है. इसके पहले विद्यालय द्वारा सत प्रतिशत आवेदन फॉर्म भरा दिए जाएंगे.आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय ने अपनी चयन परीक्षा 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल सके. इसके लिए कक्षा 6 के पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं. जवाहर नवोदय की वेबसाइट www.nacoday.Gov.In पर शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं. विद्यालय की तरफ से या फॉर्म आगामी 10 अगस्त तक भरे जाएंगे.4 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षानवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग ने बताया कि लगातार आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो आगामी 10 अगस्त तक जारी रहेगी जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो तत्काल दी गई वेबसाइट पर आवेदन कर दें. वेबसाइट खोलने पर आवेदन के समस्त कागजात वहां पर दर्ज करने होंगे. इसके साथ ही सभी प्रमाण पत्रों जांच कर अभ्यार्थियों को मौका दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 00:12 IST



Source link

You Missed

Rubio highlights 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet amid tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशांकर के साथ बैठक के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्ण आवश्यकता’ को उजागर किया, जब टैरिफ और एच-1बी तनाव बढ़ रहा है

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व” वाला संबंध…

Scroll to Top