शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी में 36 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया. 36 महिलाओं को एएनएम के तौर पर झांसी जनपद में नियुक्त किया गया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जहां प्रदेश की 1500 से अधिक महिलाओं को एएनएम के नियुक्ति पत्र दिया गया. इनमें से 36 महिलाए झांसी जिले की हैं. बबीना विधायक ने सीएमओ ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम इन सभी महिलाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.जिले में लंबे समय से एएनएम की कमी की शिकायत सामने आ रही थी. लेकिन, अब इन 36 एएनएम के आ जाने से यह समस्या खत्म हो जायेगी. इन सभी को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा. विधायक राजीव सिंह पारिछा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी देने का वायदा लगातार पूरी कर रही है. इन नियुक्तियों से जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर होंगी.स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. झांसी जिले में 36 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं. इसी के साथ झांसी में एएनएम की संख्या 336 हो गयी है. इन सभी एएनएम को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमियां दूर होंगी..FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 22:58 IST
Source link
aaj ka vrishabh rashifal 16 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वालों के जीवन में आज आएंगी खुशियां, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, क्या कहता राशिफल
Last Updated:December 16, 2025, 00:05 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए मंगलवार का दिन…

